नयी दिल्ली : दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबालर पेले अपने करियर पर लिखी किताब के लोकार्पण पर काफी भावुक हो गये. इस किताब की खासियत है कि यह 15 किलो की है और पेले ने अपने करियर में जितने 1283 गोल किये हैं, इसमें उतने ही अध्याय हैं.
गोल डाट कॉम के अनुसार इस किताब में ब्लैक पर्ल के नाम से मशहूर पेले के करियर के अहम क्षणों को सहेजने की कोशिश की गयी है जिसमें 500 तस्वीरें हैं, जिसकी केवल 1283 प्रतियां ही छापी गयी हैं. इसकी हर प्रति पर पेले के हस्ताक्षर होंगे जिसकी कीमत 2,600 डालर रखी गयी है.
इस 72 वर्षीय फुटबालर ने बुक लांच के मौके पर कहा, इन सभी तस्वीरों को देखना मेरे लिए काफी भावुक क्षण था. मुझे सच में अच्छा महसूस हो रहा है. यह ब्राजील के लिए मेरी विरासत है. यह मुझे उन सभी लोगों, मेरे परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों की याद दिलाती है जिन्होंने करियर के हर पड़ाव में मेरी मदद की और मुझे ढेर सारा प्यार किया. ब्राजील के अलावा यह न्यूयार्क, लंदन और दुबई में लांच की जायेगी.