सचिन की केरल ब्लास्टर्स ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को 3-1 से हराया

कोच्चि : अपने सह मालिक दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की हौसलाअफजाई के बीच केरल ब्लास्टर्स एफसी ने आज यहां नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज करके इंडियन सुपर लीग ( आईएसएल ) फुटबाल टूर्नामेंट में अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया. पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 10:07 AM

कोच्चि : अपने सह मालिक दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की हौसलाअफजाई के बीच केरल ब्लास्टर्स एफसी ने आज यहां नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज करके इंडियन सुपर लीग ( आईएसएल ) फुटबाल टूर्नामेंट में अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया. पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही. इसके बाद केरल ब्लास्टर्स की तरफ से बार्सिलोना की युवा टीम के सदस्य रह चुके जोसू ने 49वें मिनट में बायें पांव से करारा शाट जमाकर पहला गोल दागा.

भारत के पूर्व स्ट्राइकर मोहम्मद रफी ने 68वें मिनट में कार्वाल्हो के फ्लिक पर हेडर से गोल करके ब्लास्टर्स की बढ़त दोगुनी कर दी. आर्सनल युवा स्कूल से जुडे रहे सांचेज वाट ने 72वें मिनट में बाइवाटर और रफी के प्रयासों पर आसानी से तीसरा गोल दागकर ब्लास्टर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

पिछले साल शुरुआती टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रहने वाले नार्थईस्ट की तरफ से एकमात्र गोल अर्जेंटीनी खिलाड़ी निकोलस वेलेज ने 82वें मिनट में किया. इससे हालांकि कोई फर्क नहीं पड़ा और पिछले साल फाइनल में पहुंचा ब्लास्टर्स स्थानीय दर्शकों के अपार समर्थन के बीच तीन अंक हासिल करने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version