ओडेंस : मौजूदा चैंपियन साइना नेहवाल शुक्रवार को यहां महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की सुंग जी ह्यून से हारकर डेनमार्क सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं.
पहले गेम में साइना ने शुरू में ही 4-1 की बढ़त बनायी लेकिन सुंग ने जल्द ही वापसी कर ली और 11-10 की बढ़त हासिल की. इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने कुछ गलतियां की जिससे साइना 15-11 से आगे हो गयीं. साइना ने भी इसके बाद गलती की और सुंग ने स्कोर का अंतर 13-15 कर दिया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और यह गेम अपने नाम किया.
दूसरे गेम में सुंग ने शुरू में ही 2-0 की बढ़त बनायी लेकिन साइना जल्द ही 3-2 से आगे हो गयी. सुंग ने 6-6 से स्कोर बराबर किया. इसके बाद सुंग ने बढ़त बनायी लेकिन साइना ने उन पर दबाव बनाये रखा और मध्यांतर तक 11-10 की बढ़त हासिल कर ली.
ब्रेक के बाद सुंग ने शानदार स्मैश से 12-11 की बढत बनायी. कोरियाई खिलाड़ी ने साइना को दबाव में रखा और बढ़त 18-12 तक पहुंचा दी. साइना ने वापसी की काफी कोशिश की और बीच में उन्होंने अंतर 15-19 कर दिया. साइना ने इसके बाद तीन गेम प्वाइंट भी बचाये लेकिन बेसलाइन का सही अनुमान नहीं लगा पाने के उन्होंने दूसरा गेम गंवा दिया.
दूसरे गेम में जीत से सुंग का आत्मविश्वास बढ़ गया और उन्होंने निर्णायक गेम में साइना के 5-3 से बढत लेने के बावजूद स्कोर 5-5 से बराबर किया. इसके बाद साइना एक समय 9-8 से बढ़त पर थी लेकिन लंबी रैलियों के बाद सुंग ने फिर से इसे 9-9 से बराबरी पर ला दिया. मध्यांतर तक हालांकि साइना 11-10 की बढत हासिल करने में सफल रही.
इसके बाद साइना ने अच्छा खेल दिखाया और 16-13 की बढ़त बना ली लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने कुछ शाट बाहर मार दिये और उनके रिटर्न की टाइमिंग सही नहीं रही जिससे सुंग ने वापसी कर ली. दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबी रैलियां चली और सुंग ने 19-17 से बढत हासिल कर ली. साइना ने हालांकि फिर से वापसी करके 19-19 से स्कोर बराबर किया लेकिन इसके बाद उनके रिटर्न सही नहीं रहे और सुंग सेमीफाइनल में पहुंच गयी.