तीन माह के लिए निलंबित हो सकते है फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर
ज्यूरिख : विवादों से घिरे फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर के भविष्य को लेकर फैसला अब फीफा की नैतिकता समिति ट्रिब्यूनल फैसला लेगी. ट्रिब्यूनल यह भी फैसला करेगी कि युएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी और फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष चुंग मोंग जून के खिलाफ कार्रवाई करनी है या नहीं. तमाम नाटकीयता के बीच ब्रिटिश मीडिया ने कहा […]
ज्यूरिख : विवादों से घिरे फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर के भविष्य को लेकर फैसला अब फीफा की नैतिकता समिति ट्रिब्यूनल फैसला लेगी. ट्रिब्यूनल यह भी फैसला करेगी कि युएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी और फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष चुंग मोंग जून के खिलाफ कार्रवाई करनी है या नहीं. तमाम नाटकीयता के बीच ब्रिटिश मीडिया ने कहा है कि नैतिकता समिति ने ब्लाटर को 90 दिन के लिये अस्थायी तौर पर निलंबित करने का सुझाव दिया है.
ब्लाटर के वकीलों ने हालांकि कहा कि उन्हें इस तरह की कोई सूचना नहीं है. उनके वकीलों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘ब्लाटर को फीफा की नैतिकता समिति द्वारा किसी तरह की कार्रवाई किये जाने की कोई सूचना नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि समिति पहले अध्यक्ष और उनके वकीलों को भी सुनेगी और गवाहों पर गौर करने के बाद कोई सुझाव देगी.’