मुंबई: भारत की सागरिका मुखर्जी चीन के दबदबे को तोड़ने के करीब पहुंची लेकिन फाइनल में शिकस्त के साथ उन्हें 8000 डालर इनामी रिलायंस इंडिया जूनियर एवं कैडेट ओपन चैम्पियनशिप के जूनियर लड़कियों के एकल वर्ग में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा.चीन की यानमेई यांग ने सागरिका को रोमांचक फाइनल में 4 . 3 :11 . 6, 11 . 2, 11 . 4, 14 . 16, 9 . 11, 5 . 11, 12 . 10: से हराया. यांग को इस जीत से 1000 डालर मिले जबकि सागरिका को 500 डालर से संतोष करना पड़ा.
जूनियर लड़कों के वर्ग के भारत के सुधांशु ग्रोवर ने हमवतन अभिषेक यादव को 4 . 1 :11 . 2, 16 . 4, 12 . 10, 4 . 11, 11 . 7: से हराकर खिताब जीता.इससे पहले सागरिका ने सेमीफाइनल में चीन की आंक्यी ली के खिलाफ 1 . 3 से पिछड़ने के बावजूद 11 . 7, 5 . 11, 9 . 11, 8 . 11, 12 . 10, 11 . 8, 11 . 9 से जीत दर्ज की.कैडेट लड़कियों के एकल वर्ग में श्रीजा अकुला ने चार चैम्पियनशिप अंक बचाए. वह निर्णायक गेम में 7 . 4 की बढ़त बनाने में भी सफल रही लेकिन सागरिका ने वापसी करते हुए खिताब जीत लिया.कैडेट लड़कों के फाइनल में बर्डी बोरो ने अर्जुन घोष को एकतरफा मुकाबले में सीधे गेम में हराया.