बर्लिन : पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को अजरबैजान के रउफ मामेदोव और रुस के डेनिस किसमातुलिन के खिलाफ पराजय झेलनी पड़ी और अब विश्व रैपिड चैम्पियनशिप में तकदीर बदलने के लिये उन्हें किसी चमत्कार की उम्मीद करनी होगी.
आनंद पहले दिन पांच में से ढाई अंक ही हासिल कर सके. उन्होंने रुस के ब्लादीमिर बेलोव और उक्रेन के आंद्रेइ वोलोकितिन को हराकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन आठवें दौर में मामेदोव से हार गए. नौवें दौर में उन्होंने मोलडोवा के विक्टर बोलागन को हराकर वापसी की लेकिन अगले दौर में डेनिस से हार गए.
अब चैम्पियनशिप के पांच दौर बाकी हैं. आनंद के 5-5 अंक है और उन्हें पोडियम फिनिश के लिये अब चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा. वह अगर अब और बाजियां नहीं हारते हैं तो तकनीकी तौर पर दौड में होंगे. इस तेज प्रारुप में गत चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन और बेलारुस के सर्जेइ झिगाल्को ने आठ अंक लेकर बढ़त बना ली है. कार्लसन ने तीन मुकाबले जीते और दो ड्रा खेले. रुस के सर्जेइ कर्जाकिन पांच मैचों में सिर्फ दो अंक बना सके जिनके 6-5 अंक हैं. भारत के विदित गुजराती आज 1-5 अंक ही जोड़ सके हैं जबकि बी अधिबान के छह अंक हैं.
सूर्यशेखर गांगुली को रुस के अर्नेस्टो इनारकीव ने नौवें और हंगरी के जोल्टन अलमासी ने दसवें दौर में हराया. के शशिकिरण के 5-5 अंक हैं जबकि एसपी सेतुरमन के 3-5 अंक हैं.