बोपन्ना से फिर जोड़ी बनाने चाहते हैं ऐसाम
कराची : अपने मित्र रोहन बोपन्ना के साथ फिर से जोड़ी बनाने को लेकर उत्साहित पाकिस्तानी टेनिस खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी ने कहा कि उन्होंने तमाम पहुलुओं पर विचार करने के बाद इस भारतीय के साथ दोबारा जोड़ी बनाने का फैसला किया. ऐसाम ने कल स्टाकहोम में हालैंड के जीन जुलियन रोजर के साथ […]
कराची : अपने मित्र रोहन बोपन्ना के साथ फिर से जोड़ी बनाने को लेकर उत्साहित पाकिस्तानी टेनिस खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी ने कहा कि उन्होंने तमाम पहुलुओं पर विचार करने के बाद इस भारतीय के साथ दोबारा जोड़ी बनाने का फैसला किया.
ऐसाम ने कल स्टाकहोम में हालैंड के जीन जुलियन रोजर के साथ पुरुष युगल का खिताब जीतने के बाद कहा कि उन्होंने तमाम विकल्पों पर विचार किया. उन्होंने कहा, रोहन ने फिर से जोड़ी बनाने में दिलचस्पी दिखायी थी। मैंने सभी पहुलुओं पर विचार करने के बाद यह फैसला किया.
ऐसाम ने कहा कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ युगल की अपनी जोड़ी फिर से शुरु करना रोमांचक होगा क्योंकि दो साल पहले भागीदारी समाप्त करने के बाद से दोनों खिलाड़ी के रुप में परिपक्व हो गये हैं. उन्होंने कहा, हम दोनों अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक अनुभवी हैं.