शिव विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में, ननाओ बाहर
अलमाटी (कजाखस्तान): उभरते हुए भारतीय मुक्केबाज शिव थापा (56 किग्रा) ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए आज यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अज्रेन्टीना के अल्बटरे मेलियान को हराकर विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्नीस वर्षीय गत एशियाई चैम्पियन शिव ने मेलियान को 2 . 1 से हराया. पूर्व कैडेट […]
अलमाटी (कजाखस्तान): उभरते हुए भारतीय मुक्केबाज शिव थापा (56 किग्रा) ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए आज यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अज्रेन्टीना के अल्बटरे मेलियान को हराकर विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
उन्नीस वर्षीय गत एशियाई चैम्पियन शिव ने मेलियान को 2 . 1 से हराया. पूर्व कैडेट विश्व चैम्पियन थाकचोम ननाओ सिंह (49 किग्रा) हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में आठवें वरीय पुएर्तो रिको के एंथोनी चाकोन रिवेरा के हाथों 0 . 3 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता के बाहर हो गए.
शिव क्वार्टर फाइनल में अजरबैजान के जाविद चलाबियेव से भिड़ेंग और अगर वह जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो उनका कम से कम कांस्य पदक पक्का हो जाएगा.
इस भारतीय मुक्केबाज ने अपना मुकबला जीतने के बाद कहा, ‘‘यह काफी कड़ा मुकाबला था और मैं काफी थक गया था लेकिन किसी तरह जीत दर्ज करने में सफल रहा.’’ राष्ट्रीय कोच गुरबख्स सिंह संधू ने शिव के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह उन सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों में से एक था जो उन्होंने देखे हैं.