नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया लीग ( एचआईएल) के अगले दो सत्र के लिए 18 नवंबर को होने वाली खिलाडि़यों की लघु नीलामी में 27 ओलंपियन सहित 59 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.
हॉकी इंडिया के महासचिव और एचआईएल के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि 12 देशों के खिलाडि़यों ने खुद को नीलामी के लिए उपलब्ध रखा है. उन्होंने कहा, हमें खुशी है कि भारतीयों के अलावा 12 देशों के खिलाडि़यों ने हॉकी इंडिया लीग की खिलाडि़यों की लघु नीलामी के लिए खुद को उपलब्ध रखा है. हमें खुशी है कि विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के अधिकतर खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा हैं. मलेशिया के डिफेंडर अजलना मिसरोन विदेशी खिलाडि़यों की सूची में सबसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्हें अब तक 317 मैच खेलने का अनुभव है. कोरिया के डिफेंडर जोंगोहो सियो भी लीग से जुड़ने के लिए तैयार हैं.
जिन खिलाडि़यों ने खुद को लीग के लिए उपलब्ध रखा है उनमें अर्जेंटीना के 12, ऑस्ट्रेलिया के दस, दक्षिण अफ्रीका के सात, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के छह- छह, स्पेन के पांच, मलेशिया के चार, इटली के तीन, कनाडा के दो तथा चेक गणराज्य, जर्मनी, आयरलैंड और कोरिया के एक- एक खिलाड़ी शामिल हैं.