पेरिस: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों बी साइ प्रणीत, आनंद पवार और के श्रीकांत ने फ्रेंच सुपर सीरिज के मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लिया.
क्वालीफायर में चौथी वरीयता प्राप्त प्रणीत ने फिनलैंड के विले लांग को पहले दौर में 21-14, 21-15 से हराया. इसके बाद दूसरे दौर में लुकास कोर्वी को 21-12,-15 से मात दी. आनंद पवार ने पहले मैच में ब्राइस लीवरडेज को 21-17, 23-21 से शिकस्त दी. इसके बाद डेनमार्क के जोकिम पेर्सन को 16-21, 21-11, 21-19 से हराया. श्रीकांत ने स्काट इवांस को 21-19, 21-15 से हराया. इसके बाद हमवतन सौरभ वर्मा को 18-21 , 21-18, 21-11 से मात दी.
सौरभ ने मथियू लो यिंग को पहले दौर में 21-8, 21-12 से हराया था.भारत के एच एस प्रणय पहले दौर में कोवरी से 21-13, 18-21, 14 . 21 से हार गए.