विश्व मुक्केबाजी: शिव और मनोज क्वार्टर फाइनल में हारे, सतीश चोट के कारण बाहर

अलमाटी /कजाखिस्तान : भारतीय मुक्केबाजों के लिए विश्व चैपिंयनशिप के क्वार्टर फाइनल का पहला सत्र निराशाजनक रहा जब एशियाई चैपिंयन शिव थापा (56 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) अपने मुकाबले हार गये जबकि सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को मेडिकल रूप से अनफिट करार दिया गया. चौथे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 1:21 PM

अलमाटी /कजाखिस्तान : भारतीय मुक्केबाजों के लिए विश्व चैपिंयनशिप के क्वार्टर फाइनल का पहला सत्र निराशाजनक रहा जब एशियाई चैपिंयन शिव थापा (56 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) अपने मुकाबले हार गये जबकि सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को मेडिकल रूप से अनफिट करार दिया गया.

चौथे वरीय शिव को अजरबैजान के जाविद चालाबियेव के हाथों 0 . 3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि छठे वरीय मनोज को क्यूबा के यासनीर लोपेज ने इसी अंतर से हराया.

दूसरी तरफ सतीश को कल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान दायीं आंख के ऊपर कट लग गया था जिसके कारण वह आज के मुकाबले से बाहर हो गए और लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और स्थानीय खिलाड़ी इवान दाइच्को ने वाकओवर मिलने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश किया किया.

शिव ने भारतीय मुक्केबाजों में सबसे पहले रिंगमेंकदम रखा उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन चालाबियेव ने आक्रामक मुक्केबाजी का नजारा पेश करते हुए 30 -28 से जीत दर्ज की.

अजरबैजान के मुक्केबाज को इस दौरान उनकी रणनीति के लिए आगाह भी किया गया लेकिन चालाबियेव ने सतर्कता बरतते हुए भारतीय मुक्केबाज को पछाड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version