अलमाटी (कजाखस्तान): भारतीय मुक्केबाजों के लिए विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल का पहला सत्र निराशाजनक रहा जब एशियाई चैम्पियन शिव थापा (56 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) अपने मुकाबले हार गए जबकि सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को मेडिकल रुप से अनफिट करार दिया गया. चौथे वरीय शिव को अजरबैजान के जाविद चालाबियेव के हाथों 0.3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि छठे वरीय मनोज को क्यूबा के यासनीर लोपेज ने इसी अंतर से हराया.
दूसरी तरफ सतीश को कल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान दायीं आंख के उपर कट लग गया था जिसके कारण वह आज के मुकाबले से बाहर हो गए और लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और स्थानीय खिलाड़ी इवान दाइच्को ने वाकओवर मिलने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश किया किया.