11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना व सिंधू दूसरे दौर में

पेरिस: स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जबकि हमवतन पीवी सिंधू ने सीधे गेम में जीत दर्ज कर आज यहां फ्रैंच सुपर सीरीज के दूसरे दौर में प्रवेश किया. दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और चौथी वरीय साइना ने थाइलैंड की गैर वरीय निचाओन […]

पेरिस: स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जबकि हमवतन पीवी सिंधू ने सीधे गेम में जीत दर्ज कर आज यहां फ्रैंच सुपर सीरीज के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और चौथी वरीय साइना ने थाइलैंड की गैर वरीय निचाओन जिंदापोन से पहला गेम गंवा दिया लेकिन अच्छी वापसी करते हुए 12-21 , 21-16 , 21-13 से जीत दर्ज की. यह मुकाबला 52 मिनट तक चला. अब दूसरे राउंड में साइना की भिड़ंत कोरिया की यिओन जु बाई से होगी.

इससे पहले दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दुनिया की छठे नंबर की कोरियाई जि हुन सुंग को सीधे गेम में पराजित कर सनसनीखेज शुरुआत की. उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी को महज 29 मिनट में 21 . 8 , 21 . 12 से पराजित किया. पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन में साइना नेहवाल इसी कोरियाई खिलाड़ी से हार गयीं थीं.

डेनमार्क ओपन में शुरु में बाहर होने वाली सिंधू ने अपने बेहतरीन स्मैश विनर और नेट प्ले की मदद से एकतरफा जीत दर्ज की. महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी शुरुआती राउंड में इंडोनेशिया की गेबी रिस्तियानी इमावान और तियारा रोसालिया नुराईदा के खिलाफ जूझने के बाद हार गयीं.

पिछले साल लंदन ओलंपिक के बाद दोबारा जोड़ी बनाने वाली ज्वाला.अश्विनी की जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की लेकिन उन्हें दुनिया की 16वें नंबर की जोड़ी से 18-21 , 21-13 , 17-21 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें