भोई ने फतह की यूरोप की सबसे उंची चोटी
नयी दिल्ली: माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली जोगब्यासा भोई ने यूरोप की सबसे उंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर चढ़ने में सफलता हासिल की है. ओड़िसा के कालाहांडी की प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका 32 वर्षीय भोई ने इस दौरान महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया और सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. तेंदुलकर 24 अप्रैल को […]
नयी दिल्ली: माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली जोगब्यासा भोई ने यूरोप की सबसे उंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर चढ़ने में सफलता हासिल की है.
ओड़िसा के कालाहांडी की प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका 32 वर्षीय भोई ने इस दौरान महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया और सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. तेंदुलकर 24 अप्रैल को 40 साल के हो गये हैं.
भोई ने नौ अन्य पर्वतारोहियों के साथ सात मई को रुस में अपने सफल अभियान को अंजाम दिया. यह तीसरा अवसर है जबकि जब वह बिना आक्सीजन के किसी महाद्वीप की सर्वोच्च चोटी पर पहुंचने में सफल रही हैं. भोई ने मई 2011 में एवरेस्ट फतह किया था.