भारत को अनूठा देश मानते हैं फार्म्यूला वन ड्राइवर

ग्रेटर नोएडा : इंडियन ग्रां प्री में भाग ले रहे दुनिया भर के फार्म्यूला वन ड्राइवरों की नजर में भारत एक अनूठा देश है जहां सड़क पर गाय और कुत्ते देखना उनके लिये रोमांचक अनुभव है और भारतीयों के क्रिकेट प्रेम को देखकर वे दंग रह जाते हैं. कंस्ट्रक्टर चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 1:19 PM

ग्रेटर नोएडा : इंडियन ग्रां प्री में भाग ले रहे दुनिया भर के फार्म्यूला वन ड्राइवरों की नजर में भारत एक अनूठा देश है जहां सड़क पर गाय और कुत्ते देखना उनके लिये रोमांचक अनुभव है और भारतीयों के क्रिकेट प्रेम को देखकर वे दंग रह जाते हैं.

कंस्ट्रक्टर चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रही रेडबुल के ड्राइवर मार्क वेबर का मानना है कि क्रिकेट की दीवानगी के लिये मशहूर भारत में फार्म्यूला वन के प्रति जिज्ञासा बढी है. इस आस्ट्रेलियाई ड्राइवर ने कहा ,‘‘ मैं क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता लेकिन क्रिकेट के लिये भारतीयों की दीवानगी जगजाहिर है. वे भी मेरी तरह इसके दीवाने हैं. वैसे अब वे एफवन को भी समझना चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे अहम बात यह है कि इतनी जल्दी उन्होंने इसमें इतनी रुचि दिखाई है जो बाकी नये देशों में देखने को नहीं मिलती. ’’वहीं मर्सीडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग तो सड़क पर दिखने वाली गायों और कुत्तों को देखकर इतने अचंभित रह गए कि उन्होंने ट्विटर पर उनकी तस्वीरें डाल दी.

रोसबर्ग ने इस बारे में कहा ,‘‘ भारत एक अनुठा देश है. यहां सड़क पर गाय और कुत्ते देखने को मिलते हैं जो यूरोप में नहीं मिलते. मुझे बहुत अच्छा लगा. अलग अलग माहौल देखकर अच्छा लगता है.’’टोरो रोस्सो के डेनियल रिकाडरे ने कहा कि भारत में एफवन के प्रति बढता क्रेज देखकर अच्छा लगा.

Next Article

Exit mobile version