14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट ने ज्वाला के खिलाफ जांच पर रोक से किया इनकार

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के खिलाफ कथित अनुशासनहीनता की जांच कर रही भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की समिति की कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.ज्वाला ने आज उच्च न्यायालय की शरण में आकर समिति द्वारा 14 अक्तूबर को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को […]

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के खिलाफ कथित अनुशासनहीनता की जांच कर रही भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की समिति की कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.ज्वाला ने आज उच्च न्यायालय की शरण में आकर समिति द्वारा 14 अक्तूबर को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को चुनौती दी थी और साथ ही अपने खिलाफ जांच पर रोक की मांग की थी.

न्यायमूर्ति वीके जैन ने अपने 10 अक्तूबर के आदेश का संदर्भ दिया और कहा कि किसी अंतरिम आदेश की जरुरत नही है क्योंकि अदालत पहले ही बाई को यह कहकर ज्वाला को राहत दे चुकी है कि इस खिलाड़ी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाए.

समिति को जांच जारी रखने की स्वीकृति देते हुए न्यायमूर्ति जैन ने कहा, अगर वह समिति के किसी फैसले से असंतुष्ट रहती हैं तो इस अदालत की शरण में आ सकती हैं. अदालत ने हालांकि समिति के कारण बताओ नोटिस पर जवाब देने के लिए ज्वाला को दो हफ्ते का समय दे दिया.

अनुशासनहीनता के आरोप में अनुशासन समिति के ज्वाला पर आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश करने के बाद इस रिपोर्ट के आकलन के लिए इस महीने तीन सदसयीय समिति का गठन किया गया था जिसे एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.

ज्वाला की ओर से पेश वकील गोपाल जैन ने कहा था कि अदालत को नव गठित समिति के संयोजन पर स्टे देना चाहिए और अदालत द्वारा ज्वाला की याचिका के अंतिम निस्तारण तक समिति को उनके खिलाफ कोई फैसला नही करना चाहिए.अदालत ने 10 अक्तूबर को बाई के उस फैसले पर रोक लगा दी थी जिसमें ज्वाला के खिलाफ अनुशासन समिति की आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश को देखते हुए उन्हें देश में या देश से बाहर किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं दी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें