14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं हैरान हूं कि गोपीचंद चुप क्यों हैं: ज्वाला

नयी दिल्ली: बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने आज कहा कि वह हैरान हैं कि भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) द्वारा उनके खिलाफ कथ्ति अनुशासन उल्लंघन के मामले में प्रस्तावित आजीवन प्रतिबंध पर भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने चुप्पी साध रखी है.ज्वाला ने पूछा, ‘‘मैं हैरान हूं कि आखिर मुख्य कोच चुप क्यों हैं. […]

नयी दिल्ली: बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने आज कहा कि वह हैरान हैं कि भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) द्वारा उनके खिलाफ कथ्ति अनुशासन उल्लंघन के मामले में प्रस्तावित आजीवन प्रतिबंध पर भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने चुप्पी साध रखी है.ज्वाला ने पूछा, ‘‘मैं हैरान हूं कि आखिर मुख्य कोच चुप क्यों हैं. आखिर वह कुछ क्यों नही कह रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरिफ सर और विमल सर जैसे पूर्व कोच इस मामले में बोल चुके हैं. विमल सर बंगा बीट्स के कोच थे और वह भी बयान जारी कर चुके हैं. अगर वे बोल सकते हैं तो मुख्य कोच क्यों नहीं.’’

ज्वाला ने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि वह सिर्फ अपनी अकादमी के कोच नही हैं बल्कि पूरे देश के कोच है. वह मुझे कह सकते हैं कि ज्वाला तुमने जो किया वह गलत हैं लेकिन उन्होंने अपना रुख साफ करना होगा. वह प्रतिक्रिया क्यों नही दे रहे हैं.’’दिल्ली उच्च न्यायालय ने बाई द्वारा ज्वाला के कथित अनुशासन की जांच के लिए गठित समिति की जांच पर रोक लगाने से आज इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें