22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी शुरू

* स्टेडियम परिसर में हैंडिक्राफ्ट के स्टॉल लगेंगे, दर्शकों के लिए चार कैफेटेरिया भी होंगे रांची : रांची में 10 से 12 नवंबर तक होनेवाली सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी शुरू हो गयी है. चैंपियनशिप के सफल संचालन के लिए खेल विभाग ने शनिवार को आयोजन समिति का गठन किया. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत […]

* स्टेडियम परिसर में हैंडिक्राफ्ट के स्टॉल लगेंगे, दर्शकों के लिए चार कैफेटेरिया भी होंगे

रांची : रांची में 10 से 12 नवंबर तक होनेवाली सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी शुरू हो गयी है. चैंपियनशिप के सफल संचालन के लिए खेल विभाग ने शनिवार को आयोजन समिति का गठन किया.

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कमेटी के मुख्य संरक्षक होंगे. वहीं खेल मंत्री गीताश्री उरांव कमेटी की चेयरमैन, खेल सचिव वंदना दादेल वर्किग चेयरमैन, केके सोन, विनय चौबे, साकेत कुमार सिंह व आदिले जे सुमारीवाला वाइस चेयरमैन, खेल निदेशक ददन चौबे वाइस चेयरमैन सह सीइओ, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सीके वालसन आयोजन सचिव और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक संयुक्त आयोजन सचिव बनाये गये हैं. इसके अलावा कुछ सब कमेटियों का भी गठन किया गया, जिनके अध्यक्ष और सह संयोजक आयोजन समिति के सदस्य होंगे.

* चेंबर करेगा प्रचार-प्रसार

स्टेडियम के अंदर और शहर में चैंपियनशिप के प्रचार-प्रसार का जिम्मा चेंबर ऑफ कॉमर्स को सौंपा गया है. इसके लिए शनिवार को चेंबर के प्रतिनिधियों, खेल विभाग के अधिकारियों और झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में चेंबर को स्टेडियम के अंदर नि:शुल्क विज्ञापन का प्रस्ताव दिया गया. इसके अलावा चैंपियनशिप के दौरान चेंबर को अपने प्रोडक्ट से संबंधित कुछ स्टॉल लगाने की भी सलाह दी गयी. इसके तहत हैंडिक्राफ्ट के स्टॉल लगेंगे. इनके अलावा चैंपियनशिप के दौरान आनेवाले दर्शकों के लिए स्टेडियम परिसर में चार कैफेटेरिया भी होंगे. मीडिया सेंटर भी रविवार से चालू हो जायेगा, जबकि एक्रिडिटेशन का काम एक नवंबर से शुरू होगा.

* खेल गांव में ठहरेंगे एथलीट

देश-विदेश से आनेवाले 500 से अधिक एथलीट और 200 से अधिक तकनीकी अधिकारियों को ठहराने और खाने की व्यवस्था खेल गांव के फ्लैट्स में की गयी है. वहीं भाग लेनेवाले देशों के तकनीकी अफसर, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआइ) के पदाधिकारी, भाग लेनेवाले देशों के फेडरेशनों के प्रतिनिधि, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेलेक्टर्स, डोप ऑफिशियल्स आदि को रांची के विभिन्न होटलों, वीवीआइपी गेस्ट हाउस और स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराया जायेगा. इन सबके अलावा चैंपियशिप में भाग लेनेवाले देशों और राज्य के बाहर से आनेवाले मीडियापर्सन के लिए लो बजट के होटलों की तलाश की जा रही है, जहां इन्हें ठहराया जा सके, लेकिन होटलों का खर्च उन मीडियापर्सन को स्वयं वहन करना पड़ेगा.

* खेल सचिव ने दौरा किया : चैंपियनशिप की तैयारियों का जायजा लेने खेल सचिव वंदना दादेल शनिवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंची. वहां उन्होंने स्टेडियम का दौर छोटे-छोटे कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद खेल सचिव ने झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी.

* उड़नपरी पर फोटो प्रदर्शनी

10 नवंबर से शुरू होनेवाली चैंपियनशिप के दौरान उड़नपरी पीटी उषा पर फोटो प्रदर्शनी लगायी जायेगी. स्टेडियम परिसर में ही लगनेवाली प्रदर्शनी में पीटी उषा के जीवन वृत्त को दर्शाया जायेगा.

* उपायुक्तों को दिया निर्देश

चैंपियनशिप के दौरान अधिक से अधिक संख्या में दर्शक पहुंचे, इसका विशेष ख्याल रखा गया है. खेलों के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से स्टेडियम तक पहुंचनेवाले दर्शकों के लिए बस चलायी जायेगी. इसके अलावा सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वह व्यवस्था करें कि उनके संबंधित जिलों के स्कूलों के बच्चे काफी संख्या में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को देखने स्टेडियम तक पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें