टीम सही दिशा में प्रगति कर रही है : माल्या

ग्रेटर नोएडा: इस सत्र में पिछली सात रेस के बाद इंडियन ग्रां प्री में दोहरे अंक हासिल करने से उत्साहित सहारा फोर्स इंडिया के टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने आज कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही. माल्या ने रेस के बाद कहा ,‘‘ अपनी घरेलू रेस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 7:30 PM

ग्रेटर नोएडा: इस सत्र में पिछली सात रेस के बाद इंडियन ग्रां प्री में दोहरे अंक हासिल करने से उत्साहित सहारा फोर्स इंडिया के टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने आज कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही. माल्या ने रेस के बाद कहा ,‘‘ अपनी घरेलू रेस में दोहरे अंक हासिल करके अच्छा लगा. हम चाहते थे कि दोनों ड्राइवर अंक हासिल करे और उसे हासिल करके हम खुश हैं.

इससे कंस्ट्रक्टर चैम्पियनशिप में छठा स्थान बरकरार रख सकेंगे.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सत्र का दूसरा हाफ हमारे लिये चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन हमने आज दिखाया दिया कि हम हार नहीं मानते और टीम सही दिशा में जा रही है. मैं इंजीनियरों , ड्राइवरों और तकनीशियनों को बधाई देना चाहता हूं. उम्मीद है कि आखिरी तीन रेस में इस लय को कायम रख सकेंगे.’’ वहीं आठवें स्थान पर रहे ड्राइवर पाल डि रेस्टा ने कहा ,‘‘ हमने पिछले कुछ सप्ताह में कार में सही संतुलन बनाया है और मुझे यकीन है कि अबु धाबी में अगली रेस में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’

नौवे स्थान पर रहे एड्रियन सुटिल ने कहा,‘‘ हमारा लक्ष्य अंक बनाना था जो हमने हासिल किया. मैने एक स्टाप की रणनीति बनाई जो जोखिमभरी थी लेकिन रेस के दौरान ही हमने ऐसा करने का फैसला किया.’’

Next Article

Exit mobile version