इस्ताम्बुल : दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कल यहां चीन की ली ना को हराकर साल की आखिरी डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप का खिताब जीता.
सेरेना ने फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके ली ना को 2-6, 6-3, 6-0 से हराया. यह 2013 में उनका 11वां खिताब है. वह एक साल में 11 या इससे अधिक खिताब जीतने वाली आठवीं महिला खिलाड़ी बन गयी है.
मार्टिना हिंगिस ने 1997 में 12 खिताब जीते थे और सेरेना उसके बाद 11 खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं. वह जस्टिन हेनिन : 2007 : के बाद पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने सत्र की आखिरी डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव किया.
इस जीत से सेरेना की साल की कमाई 12,385,572 डालर पहुंच गयी है. महिला और पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में किसी एक वर्ष में उनसे अधिक कमाई केवल नोवाक जोकोविच ने की. सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 2012 में 12,803,737 डालर और 2011 में 12,619,803 डालर की कमाई की थी.