इंडियन सुपर लीग : मुंबई की कोलकाता से भिड़त
मुंबई : आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई सिटी एफसी गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. मेजबान टीम दस अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि एटीके सिर्फ सात अंक के साथ छठे स्थान पर है. डी वाय पाटिल मैदान […]
मुंबई : आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई सिटी एफसी गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. मेजबान टीम दस अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि एटीके सिर्फ सात अंक के साथ छठे स्थान पर है. डी वाय पाटिल मैदान पर मुंबई ने दिल्ली डायनामोस, एफसी गोवा और नार्थईस्ट युनाइटेड को हराया है. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री शानदार फार्म में है जिनका सोनी नोर्डे और सुभाष सिंह ने बखूबी साथ दिया है.
नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैच में छेत्री की हैट्रिक के दम पर मुंबई ने जीत दर्ज की थी. कोलकाता के खिलाफ हालांकि उन्हें आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि लगातार तीन हार झेल चुकी एटीके वापसी करने की फिराक में होगी. एटीके के कोच अंतोनियो लोपेज हबास ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह काफी निराशाजनक है. हम लगातार तीन मैच हार गए. ”
उन्होंने इसके बावजूद क्वालीफाई करने की उम्मीद जताते हुए कहा ,‘‘ अभी हमें काफी मैच खेलने हैं. हम क्वालीफाई कर सकते हैं.” मारकी खिलाडी हेल्डेर पोस्टिगा के चोटिल होने से टीम को एक स्ट्राइकर की कमी खली. कोच ने कहा ,‘‘ हमें एक स्ट्राइकर की सख्त जरुरत है. मुझे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना होगा क्योंकि लगातार तीन हार के बाद उनका मनोबल गिरा होगा. इसके अलावा फिटनेस समस्याएं भी हैं.”