पेस..नेस्टर बाहर, बोपन्ना..एडवर्ड पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
पेरिस: पांचवें वरीय रोहन बोपन्ना और एडवर्ड रोजर वेसलिन ने एटीपी टेनिस पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन लिएंडर पेस और डेनियल नेस्टर की जोड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा.बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार ने एक घंटे और 13 मिनट में में जान इसनर और निकोलस मुनरो […]
पेरिस: पांचवें वरीय रोहन बोपन्ना और एडवर्ड रोजर वेसलिन ने एटीपी टेनिस पेरिस मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन लिएंडर पेस और डेनियल नेस्टर की जोड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा.बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार ने एक घंटे और 13 मिनट में में जान इसनर और निकोलस मुनरो की जोड़ी को 7.6, 7 . 5 से हराया.
पहले सेट में कोई भी जोड़ी विरोधी की सर्विस नही तोड़ पाई. अमेरिकी जोड़ी ने सभी चार ब्रेक प्वाइंट बचाए जबकि भारत और फ्रांस की जोड़ी ने एकमात्र ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद टाईब्रेकर में बाजी मारी.दूसरे सेट में भी बोपन्ना और रोजर वेसलिन ने कई मौके बनाए. अमेरिकी जोड़ी ने चार ब्रेक प्वाइंट बचाए लेकिन विरोधी जोड़ी ने एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाकर सेट और मैच जीत लिया.दूसरे दौर के एक अन्य मैच में लिएंडर पेस और डेनियल नेस्टर की सातवीं वरीय जोड़ी को मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज और अमेरिका के स्काट लिप्सकी की जोड़ी के हाथों सिर्फ 55 मिनट में 4 . 6, 3 . 6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.