अबु धाबी में भी भारत जैसी रणनीति अपनाएगी फोर्स इंडिया

अबु धाबी: सहारा फोर्स इंडिया इस सप्ताहांत होने वाली अबु धाबी ग्रां प्री में इंडियन ग्रां प्री के प्रदर्शन को दोहराने का लक्ष्य बना रही है और टीम ने कहा कि ‘घरेलू’ रेस के दौरान बनाई गई रणनीति टीम के लिए फायदेमंद रही.भारतीय टीम की दोनों कारों ने इंडियन ग्रां प्री में अंक जुटाए. पाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 7:45 PM

अबु धाबी: सहारा फोर्स इंडिया इस सप्ताहांत होने वाली अबु धाबी ग्रां प्री में इंडियन ग्रां प्री के प्रदर्शन को दोहराने का लक्ष्य बना रही है और टीम ने कहा कि ‘घरेलू’ रेस के दौरान बनाई गई रणनीति टीम के लिए फायदेमंद रही.भारतीय टीम की दोनों कारों ने इंडियन ग्रां प्री में अंक जुटाए. पाल डि रेस्टा आठवें स्थान पर टीम के अपने साथी एड्रियन सुतिल से आगे रहे.

सत्र में अब जब सिर्फ तीन रेस बची हैं जब फोर्स इंडिया ने सोबर पर 23 अंक की बढ़त बना ली है. इन दोनों टीमों के बीच टीम चैम्पियनशिप में छठे स्थान के लिए संघर्ष हो रहा है.

फोर्स इंडिया के टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम खुश हैं कि पिछले सप्ताहांत हमारे लिए चीजें सही रहीं और ऐसा कोई कारण नही कि हम आगे अंक नही बना पाएं. भारत में हमारा प्रदर्शन दर्शाता है कि हम सक्षम हैं और ऐसा कोई कारण नहीं कि हम अंतिम तीन रेसों में इस प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाएं.’’

Next Article

Exit mobile version