फेडरर और नडाल सहित आठ खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में

पेरिस : रफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. क्वार्टर फाइनल में पहुंचे आठों खिलाड़ी अगले सप्ताह लंदन में विश्व टूर फाइनल्स खेलेंगे. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने पिछले साल के उपविजेता जेर्जी जानोविज को 7.5, 6.4 से हराया. रिकार्ड छठे मास्टर्स खिताब पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 11:32 AM

पेरिस : रफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. क्वार्टर फाइनल में पहुंचे आठों खिलाड़ी अगले सप्ताह लंदन में विश्व टूर फाइनल्स खेलेंगे.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने पिछले साल के उपविजेता जेर्जी जानोविज को 7.5, 6.4 से हराया. रिकार्ड छठे मास्टर्स खिताब पर नजरें गड़ाये नडाल के अलावा जोकोविच, डेविड फेरर, जुआन मार्तिन देल पोत्रो, थामस बर्डीच, फेडरर, स्टानिस्लास वावरिंका और रिवर्ड गास्केत भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

वावरिंका और गास्केत ने विश्व टूर फाइनल्स में आखिरी दो कोटा स्थान हासिल कर लिये.दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने अमेरिका के जान इसनेर को 6.7, 6.1, 6.2 से मात दी. वहीं पांचवीं वरीयता प्राप्त फेडरर ने जर्मनी के फिलीप कोलश्रेइबेर को 6.3, 6.4 से हराया.

स्विटजरलैंड के सातवीं वरीयता प्राप्त वावरिंका ने स्पेन के निकोलस अलमाग्रो को 6.3, 6.2 से हराया. वहीं चेक गणराज्य के छठी वरीयता प्राप्त बर्डीच ने राओनिक को 7.6, 6.4 से शिकस्त दी. फ्रांस के रिचर्ड गास्केत ने जापान के केइ निशिकोरि को 6.3, 6.2 से हराया.

Next Article

Exit mobile version