बिटबर्गर ओपन में ज्वाला-अश्विनी हारकर प्रतियोगिता से बाहार
नयी दिल्ली : भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी आज जर्मनी के सारब्रूकेन में चल रहे बिटबर्गर ओपन ग्रैंड प्री गोल्ड के दूसरे दौर में मलेशिया की हुई एर्न और हुई लिन की जोड़ी के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी.राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी को […]
नयी दिल्ली : भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल बैडमिंटन जोड़ी आज जर्मनी के सारब्रूकेन में चल रहे बिटबर्गर ओपन ग्रैंड प्री गोल्ड के दूसरे दौर में मलेशिया की हुई एर्न और हुई लिन की जोड़ी के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी.राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी को चौथीं वरीय मलेशियाई जोड़ी ने कल रात 26 मिनट चले मुकाबले में 15-21, 16-21 से हराया.
पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में पहला सेट जीतने के बावजूद आनंद पवार आयरलैंड के स्कॉट ईवान्स के हाथों 16-21, 21-17, 21-6 से हार गए. महिला एकल में पीसी तुलसी 54 मिनट तक चले मुकाबले में छठी वरीय फ्रांस की साशीना विग्नेस वरान से 21-18, 14-21, 14-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयीं.
इससे पहले मिश्रित युगल में अश्विनी और तरुण कोना की जोड़ी स्वीडन के निको रुपोनेन और अमांडा होगस्ट्रॉम की जोड़ी से करीबी मुकाबले में 15-21, 21-19, 17-21 से हार गयी.