अर्जेंटीना दौरे के लिए महिला हॉकी टीम का ऐलान

भुवनेश्वर : हाकी इंडिया ने 18 से 30 नवंबर तक अर्जेंटीना के दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय सीनियर महिला टीम का आज ऐलान कर दिया.टीम की घोषणा यहां चल रहे राष्ट्रीय शिविर के दौरान की गयी. इसकी अगुवाई रितु रानी करेगी जबकि दीपिका उपकप्तान होगी. भारतीय महिला टीम ने इस साल दिल्ली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 1:59 PM

भुवनेश्वर : हाकी इंडिया ने 18 से 30 नवंबर तक अर्जेंटीना के दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय सीनियर महिला टीम का आज ऐलान कर दिया.टीम की घोषणा यहां चल रहे राष्ट्रीय शिविर के दौरान की गयी. इसकी अगुवाई रितु रानी करेगी जबकि दीपिका उपकप्तान होगी.

भारतीय महिला टीम ने इस साल दिल्ली में हाकी विश्व लीग का दूसरा दौर जीता. इसके बाद तीसरे दौर में पांचवें स्थान पर रही और 36 साल में पहली बार रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया. भारतीय महिला हाकी टीम के मुख्य कोच नील हागुड ने कहा ,‘‘ टीम काफी समय से साथ में अभ्यास कर रही है. कोचों और सहयोगी स्टाफ की नई टीम काफी मेहनत कर रही है. ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से टीम का मनोबल बढा है और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे.” टीम :

गोलकीपर : सविता, रजनी ई,डिफेंडर : सुनीता लाकडा, दीपिका, सुशीला चानू, जसप्रीत कौर, दीप ग्रेस इक्का मिडफील्डर : रेणुका यादव, रितु रानी (कप्तान ), लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका, नमिता टोप्पो फारवर्ड नवनीत कौर, रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुराधा देवी थोकचोम.

Next Article

Exit mobile version