विश्व बिलियर्डस में आडवाणी की कमी खली
नयी दिल्ली: हाल ही में संपन्न विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप में कोई भारतीय स्वर्ण पदक नहीं जीत सका और पदक उम्मीद पंकज आडवाणी तारीखों में टकराव के कारण टूर्नामेंट में भाग ही नहीं ले सके.आठ बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी अंतरराष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप से तारीखों में टकराव के कारण विश्व बिलियर्डस नहीं खेल सके. टूर्नामेंट में […]
नयी दिल्ली: हाल ही में संपन्न विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप में कोई भारतीय स्वर्ण पदक नहीं जीत सका और पदक उम्मीद पंकज आडवाणी तारीखों में टकराव के कारण टूर्नामेंट में भाग ही नहीं ले सके.आठ बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी अंतरराष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप से तारीखों में टकराव के कारण विश्व बिलियर्डस नहीं खेल सके.
टूर्नामेंट में हालांकि गीत सेठी, रुपेश शाह और अशोक शांडिल्य जैसे पूर्व विश्व चैम्पियन थे लेकिन भारत की झोली में एक भी पीला तमगा नहीं गिरा. सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार माइक रसेल जैसे विश्व चैम्पियन भी दोनों प्रारुपों में र्दुव्यवहार के कारण निलंबित हो गए.