चीन ओपन के फाइनल में पहुंचीं साइना नेहवाल
फूजाऊ : गत चैम्पियन साइना नेहवाल 700000 डालर इनामी चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर लीग में अपने महिला एकल खिताब की रक्षा करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने आज सेमीफाइनल में 2011 की विश्व चैम्पियन और 2012 लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन की यिहान वैंग को […]
फूजाऊ : गत चैम्पियन साइना नेहवाल 700000 डालर इनामी चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर लीग में अपने महिला एकल खिताब की रक्षा करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने आज सेमीफाइनल में 2011 की विश्व चैम्पियन और 2012 लंदन ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन की यिहान वैंग को सीधे गेम में 21-13, 21-18 से हराया.यिहान के खिलाफ नौ बार शिकस्त झेलने वाली साइना ने मैच के दौरान अपना पूरा दमखम दिखाया.पहले गेम में 2-4 से पिछडने के बाद साइना ने जोरदार वापसी की जबकि दूसरे गेम में उन्होंने यिहान को कडे मुकाबले में पछाडा.
शीर्ष वरीय भारतीय खिलाडी फाइनल में चीन की ही ओलंपिक चैम्पियन ली शुएरुई से भिडेंगी जिसके खिलाफ उन्हें नौ बार शिकस्त का सामना करना पडा है जबकि उन्होंने अपनी दो जीत 2012 में इंडोनेशिया ओपन और 2010 में सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के दौरान दर्ज की.
पहले गेम में साइना ने धीमी शुरुआत की. चीन की खिलाडी एक समय 5-3 से आगे थी जिसके बाद साइना ने लगातार छह अंक के साथ 9-5 की बढत बनाई और मध्यांतर तक वह 11-7 से आगे थी. यिहान ने इसके बाद 11-11 पर बराबरी हासिल कर ली। साइना ने इसके बाद 14-13 के स्कोर से लगातार सात अंक जुटाते हुए पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में दोनों खिलाडियों ने बार बार एक दूसरे पर बढत बनाई. साइना एक समय 9-6 से आगे चल रही थी लेकिन यिहान ने 10-10 पर बराबरी हासिल कर ली। साइना ने इसके बाद 13-11 पर बढत बनाई और फिर अंत तक बढत बरकरार रखते हुए गेम और मैच जीत लिया.
Saina Nehwal beats Yihan Wang, enters the China Open final.
— ANI (@ANI) November 14, 2015