एटीपी फाइनल्स में फेडरर ने जोकोविच को हराया
लंदन : रोजर फेडरर ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के एटीपी फाइनल्स में विजय अभियान पर रोक लगाकर सत्र के इस आखिरी टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जोकोविच ने इससे पहले लगातार 15 मैच जीते थे लेकिन फेडरर ने इस शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी को कल यहां 7-5, 6-2 […]
लंदन : रोजर फेडरर ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के एटीपी फाइनल्स में विजय अभियान पर रोक लगाकर सत्र के इस आखिरी टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जोकोविच ने इससे पहले लगातार 15 मैच जीते थे लेकिन फेडरर ने इस शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी को कल यहां 7-5, 6-2 से हराया.
पहले ही साल के आखिर तक अपनी नंबर एक रैंकिंग सुनिश्चित कर चुके जोकोविच ने 2011 के बाद एटीपी फाइनल्स में कोई मैच नहीं गंवाया था. उन्होंने विश्व के चोटी के आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में पिछले तीनों खिताब जीते थे. लेकिन फेडरर ने बेहतरीन खेल दिखाया. छह बार के चैंपियन ने पहले सेट के 12वें गेम में जोकोविच की सर्विस तोड़ी और फिर दूसरे सेट के शुरु में ब्रेक प्वाइंट लिया.
जोकोविच ने हालांकि तुरंत ब्रेक प्वाइंट हासिल किया लेकिन फेडरर ने जल्द ही बढ़त हासिल कर ली और आखिरी के चारों गेम जीतकर मैच अपने नाम किया. फेडरर ने रविवार को टामस बर्डिच को हराया था. वह गुरुवार को अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में केई निशिकोरी से भिडेंगे. जोकोविच ने पहले मैच में निशिकोरी को हराया था और उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार को बर्डिच को हराना होगा. इस बीच निशिकोरी ने बर्डिच को 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बनाये रखी थी.