गैरी कास्परोव ने कहा, आनंद ने खेल और अपने देश का मान बढ़ाया
चेन्नई : शतरंज के महान खिलाड़ियों में से एक गैरी कास्परोव ने कहा कि पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने इस खेल और अपने देश का मान बढ़ाया है लेकिन उन्होंने इस भारतीय दिग्गज के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप के मुकाबले में मैगनस कार्लसन की जीत की भविष्यवाणी की. यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप कल से […]
चेन्नई : शतरंज के महान खिलाड़ियों में से एक गैरी कास्परोव ने कहा कि पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने इस खेल और अपने देश का मान बढ़ाया है लेकिन उन्होंने इस भारतीय दिग्गज के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप के मुकाबले में मैगनस कार्लसन की जीत की भविष्यवाणी की. यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप कल से शुरु होगी. कास्परोव ने इससे पहले भारतीय खिलाड़ी की तारीफ की.
कास्परोव ने कहा, आनंद बेहतरीन शतरंज खिलाड़ी है. उन्होंने अपने कौशल और व्यवहार से इस खेल और अपने देश का मान बढ़ाया. यदि वह यह मुकाबला जीत लेता है तो शतरंज ओलंपस में उनका शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो जाएगा. शतरंज जगत में 20 साल तक राज करने वाले कास्परोव ने कहा कि वह दोनों खिलाड़ियों के करीबी हैं लेकिन उन्होंने कार्लसन के जीत की भविष्यवाणी की.
कास्परोव ने कहा, मैं कार्लसन की प्रतिभा, उनके परिणाम और शतरंज के इतिहास को देखते हुए उनकी जीत की भविष्यवाणी कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि कार्लसन जीते क्योंकि नई पीढ़ी नया चैंपियन देखने की हकदार है. उन्होंने बिजनेस इनसाइडर में लिखा है, मैं बड़ी बाजियों और कड़े मुकाबले के साथ साथ शतरंज को इससे बहुत अधिक बढ़ावा मिलने की उम्मीद कर रहा हूं क्योंकि चेन्नई में एक महान खिलाड़ी एक ऐसे खिलाड़ी का सामना करेगा जो महान बनने की राह पर है.
कास्परोव ने हालांकि कहा कि कार्लसन के लिये जीत आसान नहीं होगी. उन्होंने कहा, हाल के वर्षों में यह ऐसा मुकाबला है जिसके बारे में सबसे अधिक पूर्वानुमान लगाये जा रहे हैं और यह आनंद का अपमान नहीं है लेकिन अधिकतर पूर्वानुमान 22 वर्षीय चैलेंजर के पक्ष में हैं.
उन्होंने कहा, कार्लसन जीत का प्रबल दावेदार है लेकिन यह आसान नहीं है. आनंद हर तरह से काफी अनुभवी हैं और वास्तविक और मानसिक तैयारियों में इससे फायदा मिलता है. कास्परोव के चेन्नई आने की योजना और उनका तीसरी बाजी के दौरान उपस्थित रहने को लेकर कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है.
भारतीय शतरंज के प्रशंसक जहां इस महान खिलाड़ी को भारत में पहली बार किसी शतरंज प्रतियोगिता में देखना चाहते हैं वहीं फिडे नेतृत्व और आनंद के गुट को उनकी उपस्थिति नागवार गुजर सकती है. फिडे नेतृत्व अभी कास्परोव को लेकर चिंतित है क्योंकि इस रुसी ने अगले अध्यक्ष के लिये अपनी उम्मीद्वारी घोषित की है.
कास्परोव ने कहा, मेरी भारत जाने की योजना है जहां मैं पहले गोवा थिंक सम्मेलन को संबोधित करुंगा और फिर विश्व चैंपियनशिप मैच देखने के लिये चेन्नई जाउंगा.