नयी दिल्ली : भारत को 2018 में होने वाली विश्व कप पुरुष हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गयी है. भारत ने तीन साल पहले इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया था और इस तरह से उसे आठ साल के अंदर दूसरी बार इसकी मेजबानी का मौका मिलेगा.
विश्व कप हॉकी 2018 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 16 – 16 टीमें भाग लेंगी. महिला विश्व कप 2018 इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा. महिलाओं का टूर्नामेंट सात से 21 जुलाई जबकि पुरुषों का एक से 16 दिसंबर के बीच होगा. भारत ने आखिरी बार 2010 मेंनयीदिल्ली में विश्व कप आयोजन किया था जबकि अगला विश्व कप 2014 में हालैंड के हेग में जून में आयोजित किया जाएगा.
एफआईएच ने कल रात जारी बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) को यह घोषणा करते हुए खुशी है कि इंग्लैंड और भारत 2018 में हॉकी विश्व कपों की मेजबानी करेंगे. इंग्लैंड हॉकी को महिला जबकि हॉकी इंडिया को पुरुष विश्व कप की मेजबानी सौंपी गयी है.
यह घोषणा एफआईएच के अध्यक्ष लियांड्रो नेग्रे ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में विशेष समारोह में की. उन्होंने कहा, मैं हॉकी विश्व कप 2018 की मेजबानी हासिल करने के लिये इंग्लैंड हॉकी और हॉकी इंडिया को बधाई देता हूं. विश्व कप का आयोजन प्रत्येक चार साल में किया जाता है और इसमें दुनिया की चोटी की टीमें शिरकत करते हैं. इसे हॉकी की सबसे प्रतिस्पद्धी प्रतियोगिता माना जाता है.