रांची : रांची में होनेवाली सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज रविवार को शाम 5 बजे हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने किया . तीन दिनों (10-12 नवंबर) तक चलनेवाली चैंपियनशिप में मेजबान भारत समेत आठ देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.
भारत और अफगानिस्तान की टीमें शुक्रवार को रांची पहुंच गयी. वहीं नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव की टीमें शनिवार को रांची पहुंची. पाकिस्तान की टीम रविवार को सुबह रांची आयेगी. फ्लाइट छूट जाने के कारण टीम शनिवार को रांची नहीं पहुंची. चैंपियनशिप में मेजबान भारत का दल सबसे बड़ा है. इस टीम में 50 पुरुष व 32 महिला एथलीटों समेत कुल 82 एथलीट हैं. वहीं सबसे छोटा दल भूटान का है, जिसमें सिर्फ चार एथलीट हैं. 12 नवंबर को चैंपियनशिप का समापन होगा, जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश भी समारोह में शामिल होंगे.
* टॉर्च रिले आज
चैंपियनशिप से पूर्व दोपहर 12 बजे टॉर्च रिले राजभवन से शुरू होगी. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद टॉर्च को राज्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सौंपेंगे. रिले शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी. शाम चार बजे टॉर्च रिले बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंचेगी, जहां पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट बुधवा उरांव मशाल प्रज्वलित करेंगे. इससे पूर्व सुबह 10 बजे से रोड शो होगा. यह रोड शो पैंटालूंस से शुरू होकर हरिओम टावर, रिलायंस मार्ट कांके रोड, कचहरी, अल्बर्ट एक्का चौक, डंगरा टोली चौक होते हुए खेल गांव पहुंच कर खत्म होगा.
* स्पर्धाएं सोमवार से
रविवार को सैफ जूनियर एथलेटिक्स का उदघाटन होगा. इस दौरान करीब दो घंटे का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होगा. स्पर्धाएं सोमवार और मंगलवार को होंगी. दोनों दिन दोपहर दो से शाम छह बजे तक स्पर्धाएं होंगी. मंगलवार को शाम 5.30 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ सैफ जूनियर का समापन होगा.
* हिंदी फिल्मों के दीवाने हैं मालदीव के एथलीट
दूसरी सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने मालदीव की टीम शनिवार को रांची पहुंची. टीम में कोच के अलावा पांच खिलाड़ी हैं. शनिवार को एथलेटिक्स स्टेडियम के इंडोर प्रैक्टिस एरेना में मालदीव एथलेटिक्स टीम के कोच फाइल से बात होती है. बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि टीम के सभी एथलीट पूरी तरह फिट हैं और शॉर्ट डिस्टेंस वाली रेस में अन्य देशों के एथलीटों को टक्कर देंगे. मालदीव की राष्ट्रभाषा धिवेही है, लेकिन वह इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेते हैं, यह पूछने पर कोच ने बताया कि मालदीव के लोग हिंदी फिल्मों के दीवाने हैं. लगातार हिंदी फिल्में देखने की वजह से ही उनकी हिंदी इतनी अच्छी है.
* उपेक्षा करने का आरोप
राज्य के पूर्व एथलीटों ने खेल विभाग पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कामेश्वर (वर्ल्ड क्रॉस कंट्री में भाग ले चुके) ने बताया कि राज्य में केश्वर साहू, ठाकुर जसवंत सिंह, सुजान अजित कुजूर, जगत पाल मिंज, अरविंद पन्ना, सरोजिनी जैसे कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट हैं, लेकिन खेल विभाग ने इनमें से किसी को टॉर्च रिले में शामिल नहीं किया. उन्होंने कहा कि इससे हमें काफी निराशा हुई है.
* अभ्यास किया
रविवार को होनेवाले उदघाटन समारोह के लिए सेलिब्रिटी मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) समेत स्थानीय कलाकारों ने जम कर रिहर्सल किया. संत अन्ना, संत जॉन्स स्कूल, कार्मेल स्कूल, एलक्ष्बीबी स्कूल, जेवीएम, कस्तूरबा गांधी स्कूल, मां शारदामयी विद्या निकेतन समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने ड्रेस रिहर्सल किया.
* 500 डांसर बिखेरेंगे जलवा
सैफ जूनियर चैंपियनशिप के उदघाटन समारोह में रविवार को लगभग 500 डांसर अपने डांस का जलवा बिखेरेंगे. शाम चार बजे मशाल प्रज्वलित होने और अतिथियों के स्वागत के बाद रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. सबसे पहले झारखंड के स्थानीय कलाकार विपुल नायक की देखरेख में अपनी संस्कृति की झलक पेश करेंगे. इसके तहत छऊ, पाईका, संथाली, फिरकल, खड़िया और फ्यूजन डांस होंगे. इसके बाद इंडियन आइडल फेम अमित साना अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. अंत में कोलकाता की सेलिब्रिटी मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) के कलाकार कोरियोग्राफर साजिद जमाल के निर्देशन में तैयार अपनी प्रस्तुति देंगे. स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के गाने जय हो.. के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा.
* जेओए की उपेक्षा से नाराज हैं वरीय पदाधिकारी
रविवार से शुरू हो रही सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो चुकी है, लेकिन राज्य के शीर्ष खेल संघ झारखंड ओलिंपिक संघ (जेओए) के पदाधिकारी अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं. झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव एसएम हाशमी ने कहा कि आयोजन समिति द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है. यह खेल एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को आवंटित हुआ था, जिसने इसकी मेजबानी झारखंड एथलेटिक संघ (जेएए) को सौंपी, लेकिन रविवार को होनेवाले उदघाटन समारोह के लिए जो आमंत्रण पत्र बांटा गया है, उसमें झारखंड एथलेटिक संघ का नाम नदारद है.
श्री हाशमी ने कहा कि राज्य का शीर्ष खेल संघ होने के नाते झारखंड ओलिंपिक संघ की भी इसमें भागीदारी होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. श्री हाशमी ने 34वें राष्ट्रीय खेलों का उदाहरण देते हुए कहा कि यह खेल भी झारखंड ओलिंपिक संघ को आवंटित हुआ था और इसके आयोजन में झारखंड सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी, लेकिन इस महत्वपूर्ण आयोजन में जेओए के चेयरमैन सुबोधकांत सहाय,अध्यक्ष आरके आनंद व महासचिव एसएम हाशमी से कोई राय नहीं ली गयी. श्री हाशमी ने कहा कि इसके बावजूद वे इसके सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं.