फेडरर सेमीफाइनल में, अब मुकाबला नडाल से

लंदन : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर एटीपी विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं जहां उनका मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल से होगा. फेडरर ने ग्रुप बी के मैच में चौथी वरीयता प्राप्त डेल पोत्रो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 12:09 PM

लंदन : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर एटीपी विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं जहां उनका मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल से होगा.

फेडरर ने ग्रुप बी के मैच में चौथी वरीयता प्राप्त डेल पोत्रो को 4-6, 7-6, 7-5 से हराया. इस तरह से वह ग्रुप बी में नोवाक जोकोविच के बाद दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें सेमीफाइनल में ग्रुप ए से शीर्ष पर रहे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल से भिड़ना होगा.

दूसरा सेमीफाइनल मौजूदा चैंपियन जोकोविच और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहे स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका के बीच खेला जाएगा. जोकोविच ने रिचर्ड गास्केट को 7-6, 4-6, 6-3 से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया.

छह बार के चैंपियन फेडरर को सेमीफाइनल में नडाल के खिलाफ अंडरडॉग माना जा रहा है. नडाल इस समय बेहतरीन फार्म में हैं. उन्होंने घुटने की चोट से उबरने के बाद फ्रेंच और अमेरिकी ओपन में जीत दर्ज की और साल के आखिर तक अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

यही नहीं नडाल ने फेडरर के खिलाफ 21 मैच में जीत दर्ज की जबकि केवल दस मुकाबलों में उन्हें हार मिली. इस साल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीन मैच खेले गये जिनमें नडाल विजयी रहे.

Next Article

Exit mobile version