नयी दिल्ली : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत की साइना नेहवाल मंगलवार को शंघाई में क्वालीफायर्स के साथ शुरु हो रहे चाइन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के साथ सत्र का अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेंगी जबकि उनकी नजरें शीर्ष पांच में वापसी पर भी टिकी होंगी.
साइना डेनमार्क ओपन में अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पाई थी जबकि उन्हें फ्रेंच ओपन से भी जल्द बाहर होना पड़ा था. प्रदर्शन में गिरावट का असर उनकी रैंकिंग पर भी दिखा और वह पिछले महीने सातवें स्थान पर खिसक गई. चोटों और फार्म में निरंतरता की कमी से जूझ रही साइना चाइना ओपन में अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगी. उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा नही लिया था.
हैदराबाद की इस खिलाड़ी को घुटने की चोट के कारण पिछले साल चाइना ओपन से नाम वापस लेना पड़ा था और उन्हें इस साल यहां बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. तीन लाख 50000 डालर इनामी चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर वर्ग का टूर्नामेंट हैं और यह साल का पांचवां और अंतिम सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट है.