विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में रोमांचक मुकाबले अभी बाकी

चेन्नई: विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन के बीच विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की शुरुआत भले ही दो मुकाबले में ड्रा से हुई हो, लेकिन आने वाली बाजियों में ही चीजें बेहतर होंगी और तभी इन दोनों दिग्गजों में कुछ रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.जाहिर सी बात है कि किसी भी विश्व चैम्पियनशिप की भिड़ंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 4:50 PM

चेन्नई: विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन के बीच विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की शुरुआत भले ही दो मुकाबले में ड्रा से हुई हो, लेकिन आने वाली बाजियों में ही चीजें बेहतर होंगी और तभी इन दोनों दिग्गजों में कुछ रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.जाहिर सी बात है कि किसी भी विश्व चैम्पियनशिप की भिड़ंत में दोनों खिलाड़ी शुरुआती चरण में एक दूसरे को परखने की कोशिश करते हैं और ऐसा लगता है कि गत चैम्पियन आनंद और युवा चैलेंजर कार्लसन के बीच भी ऐसा ही हो रहा है.

पहले गेम में जहां पांच बार के चैम्पियन आनंद ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया, वहीं नार्वे के कार्लसन ने दूसरे गेम में वापसी की.

साफ दिख रहा था कि दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन आनंद को उकसाने की कोशिश कर रहा था लेकिन भारत के अपार अनुभवी खिलाड़ी ने किसी भी पेचीदगी को सामने नहीं आने दिया क्योंकि वह पहले भी इसी तरह के हालातों से रु ब रु हो चुके हैं.

आनंद कई विश्व चैम्पियनशिप की खिताबी भिड़ंतों का हिस्सा रह चुके हैं जबकि कार्लसन को इसके लिये खुद को तैयार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version