साइना को चाइना ओपन में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

शंघाई: चोटों से जूझ रही साइना नेहवाल लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं जिससे वह इस सत्र में एक भी खिताब नहीं जीत सकी हैं लेकिन इस भारतीय शीर्ष शटलर को कल से क्वालीफायर से शुरु हो रही चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. वर्ष 2008 के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 7:55 PM

शंघाई: चोटों से जूझ रही साइना नेहवाल लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं जिससे वह इस सत्र में एक भी खिताब नहीं जीत सकी हैं लेकिन इस भारतीय शीर्ष शटलर को कल से क्वालीफायर से शुरु हो रही चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.

वर्ष 2008 के बाद से साइना ने सत्र में कम से एक खिताब जीता था लेकिन इस साल इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 35 मैच खेले हैं जिसमें से 24 जीते और 11 में उसे शिकस्त मिली है.

खराब फार्म के कारण वह स्विट्जरलैंड, थाईलैंड और डेनमार्क में अपना खिताब बचाने में असफल रही जिसका असर उसकी रैंकिंग पर भी पड़ा और वह इसमें पिछले महीने सातवें नंबर पर खिसक गयी.हालांकि साइना को भरोसा है कि थोड़े से भाग्य से वह जल्द ही अपना पहला खिताब जीत लेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले तीन हफ्ते से कड़ी ट्रेनिंग कर रही हूं. मेरे गेम में कुछ भी गलत नहीं है और मुङो चीन में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. यह साल का अंतिम प्रीमियर टूर्नामेंट है और मैं अच्छा करना चाहती हूं. ’’ साइना अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट में एक क्वालीफायर के खिलाफ करेंगी. वह पिछले साल घुटने की चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकी थी.

Next Article

Exit mobile version