साइना,कश्यप चाइना ओपन में जीते
शंघाई : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल स्पर्धाओं में सीधे गेमों में जीत के साथ चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर में जगह बनाई. छठ वरीय साइना ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 39 मिनट में 21.14, 21.19 से हराया जबकि दुनिया के 12वें […]
शंघाई : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल स्पर्धाओं में सीधे गेमों में जीत के साथ चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर में जगह बनाई.
छठ वरीय साइना ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 39 मिनट में 21.14, 21.19 से हराया जबकि दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने 46 मिनट चले पुरुष एकल मुकाबले में थाईलैंड के आठवीं रैंकिंग वाले बूनसैक पोनसना को 22.20, 21.15 से शिकस्त दी. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने बेहतरीन नेट प्ले की बदौलत नोजोमी को पछाड़ा. भारतीय खिलाड़ी ने 19 नेट विनर लगाए जबकि जापान की खिलाड़ी 11 नेट विनर ही लगा सकी. साइना प्री क्वार्टर फाइनल में अब चीन की सुन यू से भिड़ेगी.
इस साल मलेशिया ओपन में भी नोजोमी को हराने वाली साइना ने विरोधी खिलाड़ी को पहले गेम में कोई मौका नहीं दिया और 5.2 की बढ़त बना ली. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी बढ़त को आगे बढ़ाते हुए आसान जीत दर्ज की. दूसरे गेम में भी साइना ने 10.6 की बढ़त बनाई लेकिन नोजोमी ने लगातार चार अंक जीतकर स्कोर बराबर कर दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच इसके बाद कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन भारतीय खिलाड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही.
कश्यप ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी पोनसाना को अपने स्मैश और नेट प्ले से परेशानी में डाला. पहले गेम में कश्यप ने धीमी शुरुआत की और वह 1.4 से पिछड़ गए लेकन इसके बाद उन्होंने 9.8 की बढ़त बना ली. इसके बाद स्कोर 14.14 पर बराबर रहा. पोनसाना ने फिर बढ़त बनाई लेकिन कश्यप ने लगातार चार अंक के साथ पहला गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी पोनसाना ने शुरुआत में 3.0 की बढ़त बनाई लेकिन कश्यप ने वापसी करते हुए बढ़त बनाई और फिर इस बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की. कश्यप अगले दौर में जापान के केंटो मोमोटा से भिड़ेंगे.