सानिया ने भारत में कैंसर के बेहतर उपचार सुविधाओं की तारीफ की

हैदराबाद: भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आज यहां कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नति से कैंसर मरीजों के लिये स्वस्थ होने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं.सानिया ने यहां ‘चिल्ड्रंस डे’ के मौके पर यहां एक निजी ‘सुपर स्पेशैलिटी’ अस्पताल में कैंसर से पीड़ित बच्चों से मिलने के बाद कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 6:27 PM

हैदराबाद: भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आज यहां कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नति से कैंसर मरीजों के लिये स्वस्थ होने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं.सानिया ने यहां ‘चिल्ड्रंस डे’ के मौके पर यहां एक निजी ‘सुपर स्पेशैलिटी’ अस्पताल में कैंसर से पीड़ित बच्चों से मिलने के बाद कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के लिये सही समय पर चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए.

सानिया ने पत्रकारों ने कहा, ‘‘अगर आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आपके पास कुछ नहीं है. हम भौतिक चीजों के लिये स्वास्थ्य की अनदेखी कर देते हैं. बच्चों के इस खतरनाक बीमारी से उबरने से आपको काफी प्रेरणा मिलती है. ’’उन्होंने कहा, ‘‘कैंसर के कारण मैंने अपने दादा को गंवा दिया था. उस समय कैंसर के लिये उपचार इतना विकसित नहीं था. आज हमारे पास ऐसे डाक्टर हैं जो हमें मदद कर सकते हैं. ’’यह पूछने पर कि आगामी सत्र में उनका मिश्रित युगल जोड़ीदार कौन होगा तो सानिया ने कहा, ‘‘अभी मुझे भी नहीं मालूम है. ’’

Next Article

Exit mobile version