झारखंड की लड़कियां यूएस फुटबाल कप खेलने जायेंगी अमेरिका

रांची : भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल जब यहां ओरमांझी स्थित हेसातू गांव में हाल में स्पेन से कांस्य पदक जीतकर आयीं स्थानीय ग्रामीण लड़कियों से मिलने पहुंचीं तो सहसा उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उनके सामने इतनी दूर से एक अमेरिकी मेहमान आया है लेकिन उनकी खुशी का तब और भी ठिकाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 12:29 PM

रांची : भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल जब यहां ओरमांझी स्थित हेसातू गांव में हाल में स्पेन से कांस्य पदक जीतकर आयीं स्थानीय ग्रामीण लड़कियों से मिलने पहुंचीं तो सहसा उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उनके सामने इतनी दूर से एक अमेरिकी मेहमान आया है लेकिन उनकी खुशी का तब और भी ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें अमेरिका में अगले वर्ष यूएस कप फुटबाल खेलने के लिए आमंत्रित किया गया.

भारत स्थित अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल सोमवार की शाम यहां ओरमांझी स्थित हेसातू और हूटुप गांव पहुंचीं जहां उन्होंने हाल में स्पेन में हुई अंतरराष्ट्रीय युवा फुटबाल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली टीम की लड़कियों से मुलाकात की.

पावेल का इन लड़कियों ने अपनी पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में स्वागत किया और फिर उन्होंने फुटबाल की अपनी जर्सी में उन्हें अपने खेल का भी जौहर दिखाया. नैंसी ने भी उनके साथ फुटबाल खेला.

अमेरिकी राजदूत के साथ अमेरिका के महावाणिज्य दूत हेलेन जी लाफेव और लड़कियों को स्पेन ले जाने वाले संगठन युवा के पदाधिकारी और प्रशिक्षक फ्रेंच गेस्लर भी मौजूद थे. इस अवसर पर अमेरिकी राजदूत और युवा संस्था के पदाधिकारियों ने रांची के गांव की इन खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने के लिए अमेरिका आमंत्रित किया जहां अगले वर्ष होने वाली यूएस कप फुटबाल प्रतियोगिता में यह भाग लेंगी. अमेरिकी राजदूत ने युवा के कार्यों और लड़कियों के उत्साह और तैयारी की भूरि भूरि प्रशंसा की. बाद में अमेरिकी राजदूत ने सचिवालय पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की और राज्य में खेल की प्रतिभाओं को आगे लाने के संबन्ध में बातचीत की.

Next Article

Exit mobile version