मैड्रिड : क्रिस्टियानो रोनाल्डो की विश्व कप क्वालीफाईंग मैच में शानदार हैट्रिक के दम पर बैलोन डिओर यानि गोल्डन बॉल पुरस्कार पाने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं.इस पुरस्कार के लिये मतदान की समयसीमा आज बढ़ा दी जिससे रोनाल्डो इसकी दौड़ में लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ सकते हैं.
रोनाल्डो ने कल दर्शनीय प्रदर्शन करके पुर्तगाल को स्वीडन पर 3-2 से जीत दिलाने के साथ ही अगले साल ब्राजील में होने वाले विश्व कप की टिकट भी दिलायी.रीयाल मैड्रिड के इस फारवर्ड ने 2013 में 66 गोल किये लेकिन आखिरी तीन गोल से उनकी संभावना बढ़ गयी है क्योंकि फीफा ने बैलोन डिओर के लिये मतदान की समयसीमा 29 नवंबर तक बढ़ा दी है.