साइना,अजय हारे,हांगकांग ओपन में भारत की चुनौती समाप्त

हांगकांग : साइना नेहवाल की इस सत्र में खराब फार्म जारी रही और हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में वह हारकर बाहर हो गई.सातवीं वरीयता प्राप्त साइना को थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रासेत्सरुक ने 21.17,9.21,21.15 से हराया. साइना आज विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि पोर्नतिप तीन पायदान चढकर 10वें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 3:45 PM

हांगकांग : साइना नेहवाल की इस सत्र में खराब फार्म जारी रही और हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में वह हारकर बाहर हो गई.सातवीं वरीयता प्राप्त साइना को थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रासेत्सरुक ने 21.17,9.21,21.15 से हराया. साइना आज विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि पोर्नतिप तीन पायदान चढकर 10वें स्थान पर आ गई है.

पुरुष एकल में अजय जयराम भी इंडोनेशिया के सोनी डी कुंकोरो के हाथों 18.21, 12.21 से हार गए. इस मैच से पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का थाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत का रिकार्ड 6.0 था लेकिन वह पुराने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी. पोर्नतिप ने उसे मौके ही नहीं दिये. उसके पास साइना के हर स्मैश का जवाब था.पहले गेम में साइना ने 7.4 की बढत बना ली थी लेकिन पोर्नतिप ने वापसी करके स्कोर 10.10 कर लिया. उसने लगातार पांच अंक बनाकर गेम अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में एक समय स्कोर 4.4 से बराबर था. फिर साइना ने 14.6 की बढत बनाई. साइना ने यह गेम अपने नाम किया. निर्णायक गेम में पोर्नतिप ने हालांकि उसे कोई मौका नहीं दिया.

साइना के कैरियर का यह सबसे खराब साल रहा जिसमें वह एक भी खिताब नहीं जीत सकी. इस टूर्नामेंट के साथ ही 12 चरण के सुपर सीरिज सत्र का भी समापन हो गया. साइना अब अगले महीने कुआलालम्पुर में सत्र का आखिरी बीडब्ल्यूएफ सुपरसीरिज फाइनल खेलेंगी.

Next Article

Exit mobile version