19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीबीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके साइना,ली चोंग

नयी दिल्ली : शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और ली चोंग वेई के लिए आज यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की खिलाडियों की नीलामी में सबसे अधिक एक लाख डालर की बोली लगी जबकि पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत को क्रमश: 95000 और 80000 डालर में खरीदा गया. दुनिया की नंबर दो महिला खिलाड़ी साइना […]

नयी दिल्ली : शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और ली चोंग वेई के लिए आज यहां प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की खिलाडियों की नीलामी में सबसे अधिक एक लाख डालर की बोली लगी जबकि पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत को क्रमश: 95000 और 80000 डालर में खरीदा गया.

दुनिया की नंबर दो महिला खिलाड़ी साइना और पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी ली चोंग वेई को कल रात नीलामी पूर्व बोली में क्रमश: लखनऊ के अवध वारियर्स और हैदराबाद हंटर्स ने लगभग 66 लाख 70 हजार 745 रुपये में खरीदा. इन दोनों का नाम हालांकि आज नीलामी सूची में मौजूद था.
विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू के लिए दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की टीमों ने आक्रामक बोली लगाई लेकिन अंतत: उन्हें चेन्नई स्मैशर्स ने लगभग 63,37,207 रुपये में खरीदा. दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी और इस सत्र में स्विस ओपन और इंडिया सुपर सीरीज का खिताब जीतने वाले श्रीकांत के लिए मुंबई राकेट्स ने लगभग 53,40,756 रुपये खर्च किए.
चोट से उबर रहे राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप को हैदराबाद की टीम ने 35000 डालर :लगभग 23,34,760 रुपये: में खरीदा. इसी राशि में अजय जयराम को दिल्ली की टीम ने खरीदा. युगल खिलाड़ी बी सुमित रेड्डी अपने आधार मूल्य 25000 डालर (लगभग 16,67,686 रुपये) में बेंगलुरु टाप गन्स की टीम के खाते में गए. सुमित के युगल जोडीदार मनु अत्री को भी आधार मूल्य पर मुंबई राकेट्स ने खरीदा.
राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को 30000 डालर में उनकी घरेलू टीमों हैदराबाद और बेंगलुरु ने ही खरीदा. हालांकि पीबीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार इन दोनों में से प्रत्येक को 60000 डालर मिले.
एचएस प्रणय के लिए देव्यानी लीजर्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली मुंबई फ्रेंचाइजी ने 47000 डालर (लगभग 31,35, 250 रुपये) की बोली लगाई. रुस के व्लादिमीर इवानोव को मुंबई राकेट्स ने 42000 डालर (लगभग 28,01,712 रुपये) में खरीदा.
इंग्लैंड के राजीव ओसेफ और इंडोनेशिया मास्टर्स चैम्पियन टामी सुगियार्तो को दिल्ली ऐसर्स ने दो घंटे देर से शुरु हुई नीलामी में क्रमश: 36000 (24,01,468 रुपये) और 74000 डालर (49,36,351 रुपये) में अपने नाम किया. सभी छह टीमों हैदराबाद हंटर्स, मुंबई राकेट्स, दिल्ली ऐसर्स, बेंगलुरु टाप गन्स, अवध वारियर्स और चेन्नई स्मैशर्स में से प्रत्येक के पास बोली लगाने के लिए 270000 डालर (लगभग एक करोड़ 80 लाख 11 हजार 11 रुपये) की राशि थी.
साइना और ली चोंग वेई आज नीलामी का हिस्सा नहीं थे क्योंकि कल पर्दे की पीछे की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों ने भारतीय स्टार के लिए अधिकतम स्वीकृत राशि एक लाख डालर की बोली लगाई और बाद में पीबीएल के नये नियमों के तहत लाटरी के जरिये फैसला किया गया कि वह किस टीम से जुडेंगी.
मुंबई और हैदराबाद की टीमें ली चोंग वेई को अपने साथ जोड़ना चाहती थी और उन्होंने मलेशियाई खिलाड़ी के लिए अधिकतम बोली लगाई लेकिन लाटरी के बाद वह एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड की हैदराबाद फ्रेंचाइजी के खाते में गए.
भारतीय बैडमिंटन संघ ने 2013 में पहली बार इंडियन बैडमिंटन लीग का आयोजन किया था लेकिन इसके बाद 2014 और 2015 में यह लीग नहीं हुई. इस टूर्नामेंट की शुरुआत अब पीबीएल के रुप में दोबारा हो रही है. इसकी शुरुआत दो जनवरी को मुंबई में उद्घाटन समारोह के साथ होगी जबकि 17 जनवरी को यहां फाइनल खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें