19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद की बादशाहत खत्म, कार्लसन बने विश्व चैम्पियन

चैन्नईः पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का अपना खिताब बरकरार रखने का सपना आज यहां चकनाचूर हो गया जबकि नार्वे के मैगनस कार्लसन विश्व चैंपियनशिप में दसवीं बाजी ड्रा कराकर शतरंज के नये बादशाह बन गये. कार्लसन, जो कि 30 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाएंगे, ने दो बाजियां शेष रहते ही खिताब […]

चैन्नईः पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का अपना खिताब बरकरार रखने का सपना आज यहां चकनाचूर हो गया जबकि नार्वे के मैगनस कार्लसन विश्व चैंपियनशिप में दसवीं बाजी ड्रा कराकर शतरंज के नये बादशाह बन गये.

कार्लसन, जो कि 30 नवंबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाएंगे, ने दो बाजियां शेष रहते ही खिताब अपने नाम किया. उन्होंने दस बाजियों में से तीन में जीत दर्ज की जबकि बाकी सात बाजियां ड्रा रही. इस तरह से कार्लसन 6 . 5 अंक हासिल करके दसवीं बाजी के बाद ही विश्व चैंपियन बन गये.यह शतरंज की दुनिया में नये युग की शुरुआत है. कार्लसन को खिताब के लिये केवल ड्रा की दरकार थी लेकिन उन्होंने नीरस खेल दिखाने के बजाय आनंद को पूरी चुनौती दी जिससे दसवीं बाजी काफी कड़ी बन गयी थी.

आलम यह रहा कि नार्वे के खिलाड़ी ने आनंद को चार घंटे और 45 मिनट तक जूझने के लिये मजबूर किया. विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में यह सबसे एकतरफा मुकाबला रहा जिसके समाप्त होने के बाद आनंद ने निश्चित तौर पर राहत की सांस ली होगी.

आनंद ने पांच बार 2000, 2007, 2008, 2010 और 2012 में खिताब जीता था लेकिन विडम्बना देखिये कि उन्हें अपने घरेलू शहर चेन्नई में अपना ताज गंवाना पड़ा.यही नहीं यह पहला अवसर है जबकि आनंद विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में एक भी बाजी जीतने में नाकाम रहे. आनंद ने 1991 से लेकर पिछले 22 वर्षों में प्रत्येक मुकाबले में एक बाजी जरुरी जीती थी.

कार्लसन ने दसवीं बाजी के शुरु से ही मनमाफिक चाल चली. उन्होंने वैसी ही शुरुआत की जैसी वह चाहते थे और अपने प्रतिद्वंद्वी को घेरने के लिये सही तरह से आगे बढे. आनंद ने इस बार हालांकि हार नहीं मानी और अपने शानदार रक्षण से आखिर में बाजी को ड्रा करवाया.

जैसी की उम्मीद थी आनंद ने सिसिलियन डिफेन्स अपनाया. उन्हें मास्को वैरीएशन का सामना करना पड़ा जिसे कार्लसन पहले भी आजमा चुके थे.दोनों खिलाड़ियों ने शुरु में रुटीन चालें चली और कार्लसन ने तीसरी चाल में चेक दिया. आखिर में जब बोर्ड से दो छोटे मोहरे बाहर चले गये थे तब सफेद मोहरों से खेल रहे कार्लसन थोड़े फायदे की स्थिति में थे लेकिन उन्होंने ड्रा की कोशिश नहीं की. वह 21वीं चाल थी जिसके बाद अधिकतर शतरंज विशेषज्ञों का मानना था कि दोनों खिलाड़ियों को अपनी चालों की पुनरावृतित करने में खुशी होगी.

कार्लसन खिताब के करीब थे और आनंद की ज्यादा उम्मीद नहीं बची थी. हालांकि नार्वे का खिलाड़ी संभावित पुनरावृत्ति से पहले हटा. आनंद ने इसके बाद दो छोटे मोहरों की अदला बदली के बाद कुछ राहत की सांस ली लेकिन तब दबाव उन्हीं पर था.कार्लसन ने 28वीं चाल में राजा के सामने के प्यादे को पांचवें खाने में आगे बढ़ाकर समाप्ति की तरफ कदम बढ़ाये. आनंद ने कुछ चाल बाद वापसी की और आखिर में बाजी घोड़े और कुछ प्यादों के समापन की तरफ बढ़ गयी.

आनंद के लिये स्थिति अधिक जटिल करते हुए कार्लसन ने अपना राजा आगे बढ़ाकर अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी. आनंद को अपने घोड़े और राजा को बचाव में लगाना पड़ा ताकि आगे कोई नुकसान नहीं हो.दोनों खिलाड़ी लगभग तीन घंटे में पहले टाइम कंट्रोल पर पहुंचे जबकि 40 बाजियां पूरी हुई लेकिन तब तक साफ हो गया था कि या तो कार्लसन जीत दर्ज करेगा या फिर बाजी ड्रा होगी. दोनों ही स्थितियों में आनंद का अभियान समाप्त हो जाना था और पांच बार के विश्व चैंपियन के लिये यह बेहद अरुचिकर कार्य करने जैसा था.

खेल आगे बढ़ने के साथ आनंद कुछ बैचेन भी लग रहे थे लेकिन एक समय कार्लसन को देखकर लग रहा था कि जैसे कि वह कोई खूंखार जानवर हों. वह सहज दिख रहे थे लेकिन अपनी राह में आने वाले हर शिकार को खाना चाहते थे. खेल में 46वीं चाल में नाटकीय मोड़ आया जब कार्लसन ने बड़ी देर तक विचार करने के बाद चाल चली. ऐसा लग रहा था कि नार्वे का खिलाड़ी अपने कुछ मोहरों का बलिदान करना चाहता है और दो चालों के बाद उन्होंने ऐसा किया भी. इसके कारण आनंद अपने सभी प्यादे गंवा बैठे और बोर्ड पर नई रानियां आ गयी.

आनंद के पास अतिरिक्त घोड़ा था लेकिन कार्लसन के पास रानी और खतरनाक दिख रहे दो प्यादे थे. आनंद ने ऐसे में सही चाल पर ध्यान दिया और कार्लसन को ड्रा के लिये मजबूर किया. यह बाजी 65 चाल तक चली. कार्लसन को खिताब के अलावा पुरस्कार राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा मिला जो कि लगभग 14 करोड़ रुपये बनता है.

दबाव में हार गये आनंद : कार्लसन


चेन्नई: नये विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने आज कहा कि पांच बार के खिताब धारक विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मुकाबले में दबाव में हार गये.

कार्लसन ने दसवीं बाजी ड्रा करवाकर खिताब जीतने के बाद कहा कि वह दबाव था जिससे आनंद उभर नहीं पा रहे थे. उन्होंने आनंद पर 6.5 – 3.5 से जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘उनकी कुछ गलतियों की जिम्मेदारियां मैं लेना पसंद करुंगा. यहां तक कि विश्व चैंपियनशिप में भी लोग दबाव में बिखर जाते हैं.

इतिहास इसका गवाह है. उन्होंने जो बड़ी गलतियां की वह अमूमन ऐसी गलतियां नहीं करता. मैं वास्तव में यही चाहता था कि उन्हें लंबे समय तक खेलने के लिये मजबूर करुं. ‘‘ वर्तमान समय में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह 1975 के बाद पश्चिमी देशों के पहले चैंपियन हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यहां और लंदन : जहां कार्लसन ने कंडिडेट्स में जीत दर्ज करके लिये यहां के लिये क्वालीफाई किया था : दोनों जगह मुकाबला कड़ा था. भारत में मेरा बहुत अच्छा स्वागत किया गया. ‘‘

कार्लसन ने आखिरी बाजी के बारे में भी बात की जिसमें उन्होंने ड्रा कराने से पहले आनंद को काफी परेशानी में रखा. उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप का अंत अच्छा हुआ.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ठोस शुरुआत की कोशिश कर रहा था. मैंने जो कुछ हासिल किया उससे मैं खुश हूं. मेरी स्थिति बहुत अच्छी थी और कोई कमजोरी नहीं थी. बाजी आगे बढ़ने के साथ मैंने तय कि जब तक जोखिम नहीं है मुझे जीत की कोशिश करनी चाहिए. टाइम कंट्रोल के बाद कुछ अवसरों पर वैरीएशन काफी जटिल हो गये थे और इसलिए मैंने ड्रा का फैसला किया. मैं समझता हूं कि यह अच्छा मुकाबला था और चैंपियनशिप का अंत अच्छा हुआ.’‘ कार्लसन ने हालांकि अब भी मुकाबले के लिये अपनी पूरी टीम का खुलासा नहीं किया.

उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी से छिपा नहीं है कि जान लुडविग हैमर : उनका दोस्त और ग्रैंडमास्टर : मेरे साथ काम कर रहा था. कुछ और भी थे. मैं उनकी कड़ी मेहनत का आभारी हूं. ‘‘ कार्लसन ने चौथी बाजी को टर्निंग प्वाइंट बताया और कहा कि उसके बाद वह काफी अच्छा महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘चौथी बाजी के बाद मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था. मेरा मानना था कि भले ही मैं जीत नहीं पाया लेकिन मुकाबला अच्छा हुआ था. तीसरी बाजी मेरे लिये सामान्य नहीं थी. असल में तीसरी और चौथी बाजी से मुझे लगा कि उसे हराया जा सकता है.’‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें