क्रोएट इवान लजुबिसिस फेडरर के नये कोच होंगे, स्टीफन एडबर्ग का साथ छूटा

नयी दिल्ली : टेनिस के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और 17 ग्रेंड स्लैम के विजेता रोजर फेडरर का अपने कोच के साथ संबंध टूट गया है. स्टीफन एडबर्ग पिछले दो साल से उनके कोच थे, लेकिन अब दोनों अलग हो गये हैं. क्रोएट इवान लजुबिसिस रोजर फेडरर के वर्ष 2016 में नये कोच होंगे. एडबर्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 11:01 AM

नयी दिल्ली : टेनिस के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और 17 ग्रेंड स्लैम के विजेता रोजर फेडरर का अपने कोच के साथ संबंध टूट गया है. स्टीफन एडबर्ग पिछले दो साल से उनके कोच थे, लेकिन अब दोनों अलग हो गये हैं. क्रोएट इवान लजुबिसिस रोजर फेडरर के वर्ष 2016 में नये कोच होंगे. एडबर्ग वर्ष 2013 से उनके कोच थे और उन्होंने रोजर फेडरर का बखूबी साथ दिया.

रोजर फेडरर ने अपने बयान में कहा कि स्टीफन के साथ खेलना मेरे लिए सपना सच होने के समान था. वे मेरे लिए बचपन से ही आदर्श रहे हैं. मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे मेरे टीम में आये और हमने साथ काम किया. रोजर ने कहा कि मैंने स्टीफन से काफी कुछ सीखा है.

एडबर्ग ने 1980 से 1990 के दशक में छह ग्रेंड स्लैम जीते थे और उन्होंने रोजर फेडरर को काफी आक्रामक बनाया. एडबर्ग के साथ रोजर ने वर्ष 2014 में पांच एटीपी टाइटल और इस वर्ष छह खिताब जीते. वर्तमान में उनकी रैंकिंग विश्व में नंबर तीन है.

Next Article

Exit mobile version