मैनचेस्टर युनाइटेड चैंपियंस लीग से बाहर

पेरिस : वोल्व्सबर्ग से 3 . 2 से मिली हार के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड चैम्पियंस लीग फुटबाल से बाहर हो गया जबकि जर्मनी की इस टीम ने पीएसवी ईंडोवन के साथ अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया. लुईस वान गाल की युनाइटेड ने शुरुआत अच्छी की और दसवें मिनट में एंथोनी मार्शल के गोल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 1:15 PM

पेरिस : वोल्व्सबर्ग से 3 . 2 से मिली हार के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड चैम्पियंस लीग फुटबाल से बाहर हो गया जबकि जर्मनी की इस टीम ने पीएसवी ईंडोवन के साथ अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया. लुईस वान गाल की युनाइटेड ने शुरुआत अच्छी की और दसवें मिनट में एंथोनी मार्शल के गोल के दम पर बढत बना ली लेकिन खराब डिफेंस का उसे खामियाजा भुगतना पडा.

नाल्डो ने तुरंत बराबरी का गोल दागा. जूलियन ड्रेक्सलेर ने एक और गोल करके हाफ टाइम से पहले वोव्ल्सबर्ग को 2 . 1 की बढत दिला दी. युनाइटेड ने वापसी की जब जोशुआ गुइलावोगुइ ने आत्मघाती गोल दाग दिया. नाल्डो ने हालांकि एक और गोल करके टीम को जीत दिलाई. नीदरलैंड में पीएसवी ईंडोवन ने सीएसकेए मास्को 2 . 1 से हराया. ग्रुप डी में मैनचेस्टर सिटी शीर्ष पर जबकि जुवेंटस दूसरे स्थान पर रहा.

Next Article

Exit mobile version