आईपीटीएल : दिल्ली को नडाल और फेडरर के मुकाबले का इंतजार
नयी दिल्ली : कल से यहां शुरु हो रहे इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग ( आईपीटीएल ) के तीसरे चरण में टेनिस प्रेमियों को दो दिग्गजों रोजर फेडरर और रफेल नडाल के मुकाबले का इंतजार होगा.दोनों का इस सत्र में प्रदर्शन विपरीत रहा है. फेडरर ने जहां प्रभावी प्रदर्शन किया , वहीं नडाल एक भी बड़ा […]
नयी दिल्ली : कल से यहां शुरु हो रहे इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग ( आईपीटीएल ) के तीसरे चरण में टेनिस प्रेमियों को दो दिग्गजों रोजर फेडरर और रफेल नडाल के मुकाबले का इंतजार होगा.दोनों का इस सत्र में प्रदर्शन विपरीत रहा है. फेडरर ने जहां प्रभावी प्रदर्शन किया , वहीं नडाल एक भी बड़ा खिताब नहीं जीत सके. फेडरर अपने कैरियर में 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जोड़ सके लेकिन अमेरिकी ओपन और विंबलडन के फाइनल में पहुंचे जिसमें उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हराया.
दर्शकों को जोकोविच की कमी जरुर खलेगी जिन्हें सिंगापुर स्लैमर्स के लिए खेलना था लेकिन थकान का हवाला देकर इस सर्बियाई खिलाडी ने नाम वापस ले लिया. एंडी मर्रे और स्टान वावरिंका जैसे सितारे हालांकि महेश भूपति द्वारा शुरु की गयी इस लीग की रौनक बढायेंगे जबकि मरात साफिन और कार्लोस मोया जैसे पुराने खिलाड़ी भी इसमें हैं.
लीग में भारतीय सितारे युगल विश्व रैंकिंग में नंबर एक सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस भी शामिल हैं. सानिया और बोपन्ना इंडियन एसेस के लिये खेलेंगे जबकि पेस जापान वारियर्स टीम में हैं. नडाल , सानिया और बोपन्ना कल पहले दिन दूसरे मैच में फिलीपीन मावेरिक्स से खेलेंगे. मेजबान टीम ने अब तक चार में से तीन मैच जीते हैं. टीम में दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाडी एग्निएस्का रेडवांस्का भी है.