19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना ने विश्व चैंपियन मारिन को हराया, श्रीकांत हारे

दुबई : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज यहां विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराकर बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में जोरदार वापसी की लेकिन किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल में सीधे गेम में हार से लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उन पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर होने का […]

दुबई : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज यहां विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराकर बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में जोरदार वापसी की लेकिन किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल में सीधे गेम में हार से लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उन पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

कल जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली साइना ने आज एक घंटे और 15 मिनट चले महिला एकल मुकाबले में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की मारिन को 23-21, 9-21, 21-12 से हराया. साइना अपने अंतिम लीग मैच में कल गत चैम्पियन ताइ जू यिंग से भिड़ेंगी.
इससे पहले दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 37 मिनट में 13-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी. अब अगले दौर में जाने की उनकी उम्मीद जापान के केंटो मोमोटा और चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के बीच होने वाले मैच पर टिकी है. गुंटूर के 22 साल के श्रीकांत कल अपने अंतिम लीग मैच में टिएन चेन से भिडेंगे.
इस साल स्विस ओपन और इंडिया ओपन में खिताबी जीत के दौरान विक्टर को दो बार हराने वाले श्रीकांत आज लय में नहीं दिखे और उन्हें 37 मिनट में 13-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी. गुंटूर का यह 22 वर्षीय खिलाड़ी कल ग्रुप बी के अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से भिडेगा.
दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी विक्टर ने मैच में अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 6-3 की बढ़त बना ली लेकिन श्रीकांत ने वापसी की और स्कोर बराबर करा दिया. मध्यांतर के समय हालांकि विक्टर 11-10 से आगे चल रहे थे. विक्टर ने इसके बाद श्रीकांत की गलतियों और कुछ शानदार शाट की बदौलत 16-11 की बढ़त बनाई. विक्टर को इसके बाद 20-13 के स्कोर पर गेम प्वाइंट मिला और श्रीकांत ने नेट पर शाट उलझाकर पहला गेम डेनमार्क के खिलाड़ी की झोली में डाल दिया.
दूसरे गेम में भी श्रीकांत ने कई शाट बाहर करने और कई शाट नेट पर उलझाए जिससे विक्टर ने मध्यांतर तक 11-5 की बढ़त बना ली थी. विक्टर ने इसके बाद स्कोर 18-10 तक पहुंचाया. श्रीकांत ने वापसी की और स्कोर 15-19 किया. विक्टर ने शानदार शाट के साथ मैच प्वाइंट किया गया. श्रीकांत ने तीन मैच प्वाइंट बचाए लेकिन विक्टर ने क्रास कोर्ट स्मैश के साथ जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें