दुबई : साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत को आज यहां क्रमश: महिला और पुरुष एकल मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
एक मैच में हार और एक में जीत के साथ चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ उतरी साइना को अंतिम लीग मैच में पहला गेम जीतने के बावजूद 50 मिनट में 21-16 18-21 14-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
कल हार के साथ पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके श्रीकांत को चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ 32 मिनट में 17-21 13-21 की शिकस्त के साथ लगातार तीसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. साइना के अलावा दो अन्य खिलाडियों ने भी तीन में से सिर्फ एक मैच जीता लेकिन गेम में जीत बनाम गेम में हार में भारतीय खिलाडी पिछड गई और विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन आगे बढ़ी. जापान की नाजोमी ओकुहारा भी आगे बढ़ने में सफल रही जिन्होंने अपने तीनों मैच जीते.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने आज अच्छी शुरुआत की. उन्होंने पहले गेम में 3-1 की बढ़त बनाई और मध्यांतर तक 11-9 से आगे चल रही थी. ब्रेक के बाद साइना ने नेट पर बेहतर खेलने दिखाने के अलावा अपने स्मैश की बदौलत बढ़त बनाई और जू यिंग की गलतियों का भी फायदा उठाकर पहले गेम 21-16 से जीत लिया.