नये शतरंज चैम्पियन कार्लसन को मिली नौ करोड़ रुपये की राशि
चेन्नई : नये विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मुकाबले में भारत के गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को हराने के लिए आज नौ करोड़ 90 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने लगभग 10 मिनट चले कार्यक्रम में नार्वे के कार्लसन और भारत के आनंद को इनामी […]
चेन्नई : नये विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मुकाबले में भारत के गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को हराने के लिए आज नौ करोड़ 90 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने लगभग 10 मिनट चले कार्यक्रम में नार्वे के कार्लसन और भारत के आनंद को इनामी राशि और ट्राफी दी. यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले गैरी कास्परोव के बाद सबसे युवा खिलाड़ी कार्लसन को सोने के पानी चढ़ी ट्राफी दी गई जिसका डिजाइन जयललिता ने चुना है. इसके अलावा उन्हें स्वर्ण पदक और फूलों की माला दी गई.
पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद को छह करोड़ तीन लाख रुपये, चांदी की ट्राफी और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. कार्लसन ने आनंद को 6.5.3.5 से हराया. फिडे के अध्यक्ष किरसान इलियुमझिनोव ने कार्लसन और आनंद को उनके पदक दिए.