* 38वीं राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप
रांची : झारखंड की अनुषा कर्मकार ने 38वीं राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. चैंपियनशिप के दूसरे दिन सोमवार को अनुषा ने 14-17 आयुवर्ग के आसन स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की दायेता सरकार, जबकि तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की सुरभि विनायक, साक्षी महाले व वैश्नवी आंद्रे रही.
योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा झारखंड योग संघ के तत्वावधान में हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम होटवार में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल का दबदबा रहा. 8-11 आयुवर्ग के बालकों में पश्चिम बंगाल के प्रबुध दत्ता, अभिरूप बोस व सयान देवनाथ ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल की रिया पॉल पहले व पूनम कर्मकार दूसरे स्थान पर रही. 11-14 आयुवर्ग के बालकों में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के क्रमश: रोहन कर्मकार, सैबाल गुचैत व शुभ्रज्योति बानिक रहे.
बालिकाओं में महाराष्ट्र की पूर्वा किनारे पहले, हरियाणा की लवजोत व आंध्रप्रदेश की जोश्नवी दूसरे, जबकि झारखंड की निलांजन कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 14-17 आयुवर्ग के बालकों में पश्चिम बंगाल के सुब्रत मंडल पहले, महाराष्ट्र के ओंकार ए जामदादे दूसरे व हरियाणा के अमित और तमिलनाडु के वीआर विशाल तीसरे स्थान पर रहे.